अगर आपके पास 500 के 25 नोट है तो टोटल कितने रुपए होंगे, लड़की ने ऐसा दिया जवाब कि जानकर चकरा जाएगा आपका दिमाग

अंकित रंधावा एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो दिल्ली के कनॉट प्लेस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक लड़की से वहां पर एक सवाल (Easy maths question Delhi girl give wrong answer) किया जो बेहद आसान था, पर लड़की ने उसका गलत जवाब दे दिया.

गणित का एक आसान सा नियम है, या तो आपको पता है या नहीं…गणित में आप पहेलियां नहीं बुझा सकते, कहानियां नहीं लिख सकते, आप गलत होते हुए भी सही नहीं हो सकते, या फिर कुछ हद तक सही और कुछ हद तक गलत होने की भी गुंजाइश नहीं होती. गणित में जो जवाब है, अगर आप वो नहीं बता रहे तो आप गलत हैं. हाल ही में एक कंटेंट क्रिएटर ने रोड पर एक लड़की से गणित से जुड़ा ऐसा सवाल किया, जो काफी आसान है और 7-8 कक्षा के बच्चे बड़ी ही आसानी से उसका जवाब दे सकते हैं, मगर इस लड़की ने काफी दिमाग लगाकर जो जवाब दिया है, उसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स सन्न रह गए. जब आप ये जवाब सुनेंगे, तो समझ आएगा कि वो लड़की सही है या गलत! ये एक वायरल वीडियो (Man ask maths question from girl viral video) है, मुमकिन है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया हो. इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के पूरी तरह सही होने की पुष्टि नहीं करता.

https://www.instagram.com/reel/C7J7F6lvKA2/?igsh=MXFmeThheWRpMHMzaQ==

अंकित रंधावा (@ankitrandhawafun) एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो दिल्ली के कनॉट प्लेस में नजर आ रहे हैं. आप चाहे दिल्ली आए हों या न आए हों, ये तो जानते ही होंगे कि सीपी को दिल्ली (Easy maths question Delhi girl give wrong answer) का दिल कहा जाता है. यहां पर आपको शाम के समय लोगों की काफी भीड़ नजर आएगी. बस इसी वजह से कंटेंट क्रिएटर भी यहां पर आते हैं और कंटेंट बनाने का काम करते हैं.

शख्स ने एक लड़की से बड़ा ही आसान सा सवाल किया, उसने पूछा- अगर 500 रुपये के नोट 25 हैं, तो कितने रुपये होंगे? कुछ पल दिमाग लगाकर आपने इसका जवाब निश्चित तौर पर पता लगा लिया होगा. लड़की ने भी कुछ पल का वक्त लिया और कहा- 20 हजार! ये सुनकर अंकित हैरान हुए. अंकित ने दोबारा उनसे पूछा- 20 हजार! दोबारा सोच लो! पहले तो लड़की कहती है कि उसने सोच लिया है, मगर फिर वो दोबारा जवाब पलटकर बोलती है, 18 हजार होंगे. अंकित मुस्कुराने लगते हैं और फिर ऑडियंस से पूछते हैं कि वो सही जवाब बताएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *