अचानक शादी वाले दिन दूल्हे ने बदला शादी की तारीख,सुनते हे दुल्हन हुई बेहोश, फिर सामने आया हैरान करने वाली वजह…

आगरा में एक दूल्हे की ऐसी हरकत सामने आई कि दुल्हन पक्ष ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया. शादी के दिन दूल्हे ने दुल्हन को बताया कि वो थाने में है. यह जानकर दुल्हन के परिवार वाले थाने पहुंचे. वहां एक महिला दावा कर रही थी कि वो दूल्हे की बीवी है. यह सच जानकर दुल्हन पक्ष ने शादी तोड़ दी.

हाथों में मेंहदी लगाए और लाल जोड़ा पहने एक दुल्हनिया अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. दुल्हन के घर वाले भी बारात के स्वागत के लिए खड़े थे. लेकिन तभी दूल्हे ने दुल्हन को फोन किया. बोला- शादी की डेट बदल दो. मैं इस वक्त थाने में हूं. यह सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई. फिर जब दुल्हन के परिवार वाले थाने पहुंचे तो वहां उन्हें ऐसा सच पता चला जिससे शादी टूट गई.

जानकारी के मुताबिक, न्यू आगरा की रहने वाली युवती की शादी ताजगंज निवासी युवक अंबर शर्मा से पिछले साल नवंबर में तय हुई थी. अंबर शर्मा एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर के पद पर पोस्टेड था. 10 फरवरी को सगाई की रस्म हुई. 12 फरवरी को शादी होनी थी. दुल्हन के परिजन दयालबाग मार्ग स्थित रिजॉर्ट में शादी समारोह में पहुंच गए थे. उनके सगे सबंधी और रिश्तेदार भी आ गए थे.

बारात शाम छह बजे तक आनी थी. दोपहर सवा तीन बजे दूल्हे ने दुल्हन को कॉल किया और अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि वह बरात लेकर नहीं आ सकेगा. दुल्हे ने यह भी बताया कि वह ताजगंज थाने में है. उसने शादी की डेट आगे बढ़ाने की बात दुल्हन से कही.

इतना सुनते ही दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई. दुल्हन के पिता आनन-फानन में ताजगंज थाने पहुंचे. वहां पर दिल्ली की एक युवती मिली. वह गोद में बच्चा लेकर लिए हुए थे. युवती का कहना था कि उसने दूल्हे के साथ मंदिर में शादी की थी और वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. प्रेमी उसे छोड़कर दूसरी जगह शादी करने जा रहा था. जैसे ही यह जानकारी हुई, वह दिल्ली से यहां आई है.

बारात आने का इंतजार करती दुल्हन को जैसे ही शादी टूटने का पता चला तो उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों ने बताया कि रिश्ता समाज के व्हॉट्सऐप ग्रुप के जरिये से हुआ था. लड़के का बायोडाटा आया था और रिश्ता तय हुआ. उस समय तक दूल्हे की शादी की भनक नहीं थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *