अजब-गजब: मुर्दा समझ जिसका करने जा रहे थे पोस्टमॉर्टम अचानक स्ट्रेचर से उठकर खड़ा हुआ युवक,अस्पताल में मची खलबली…

नालंदा जिले के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली. सूचना मिले पर उसे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक से वो उठ खड़ा हो गया. इस नजारे को देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई.

अब किसी शख्स को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाए और वो अचानक खड़ा हो जाए तो जरा सोचिए वहां मौजूद लोगों की हालत कैसी होगी? बिहार के नालंदा जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बिहारशरीफ के अस्पताल में सफाई कर्मी ने सूचना दी कि सुबह से ही पहले मंजिल स्थित शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद है. उसकी सूचना पर पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था.

पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था. पुलिसकर्मी और वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी किसी ने भी शख्स की नब्ज को बिना टटोले ही उसे मृत समझ लिया.अब शौचालय में शव मिलने की खबर अस्पताल में आग की तरह फैल गई. पुलिस भी युवक को बाथरूम से निकलने से पहले एफएसएल टीम का इंतजार कर रही थी. इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को दी. सिविल सर्जन ने भी जब बाथरूम में आकर उसे देखा तो बिना नब्ज बिना टटोले सफाई कर्मी को पोस्टमार्टम के पास ले जाने का आदेश दिया.

जैसे ही युवक के कानों तक यह बात पहुंची वह उठ खड़ा हो गया. अब ये युवक को खड़ा होता देख सिविल सर्जन भी हक्का-बक्का रह गए, वहां मौजूद लोग भी डर गए कि यहां तो युवक की डेड बॉडी पड़ी हुई थी तो वो जिंदा कैसे हो गया? बाद में सबका ध्यान गया कि इसकी तो नब्ज को चेक किए बिना ही पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था. बाद में यह जाना हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो गया.

दरअसल, युवक अस्थावां के जिराइन गांव का राकेश कुमार है. वह सदर अस्पताल में दवा लेने आया था. हालांकि, वो नशे की हालत में था. इसे बाद पुलिस उसे लेकर थाना चली गई. युवक को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सीएस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था. इस कारण वह शौचालय में बेहोश होकर गिर गई गिर गया था. हालांकि, जब वह देखने गए तो युवक उठकर खड़ा हो गया और खुद चलकर नीचे उतरा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *