अजब-गजब : सब्जी काटने से दोस्त ने कर दिया इंकार तो सटक गया युवक का माथा, गुस्से में कर दिया कांड……

बदायूं में एक दोस्त ने सब्जी काटने से मना किया तो युवक ने चाकू घोपकर दिया। वारदात में घायल युवक ने उपचार के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। उधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दोस्त ने सब्जी काटने से मना किया तो युवक ने चाकू घोपकर दिया। वारदात में घायल युवक ने उपचार के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये घटना थाना सरसावा क्षेत्र का है। प्रवेश कुमार ने 22 नवंबर को बादाम सिंह के खिलाफ अपने भाई विनोद पर चाकू से जानलेवा हमला करने की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को उपचार के दौरान विनोद की मौत हो गई। पुलिस ने बादाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बादाम सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह और विनोद दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों सरसावा में सरकारी ठेके लेकर टंकी बनाने का काम कर रहे थे। वह अंबाला रोड स्थित सरसावा के गांव गोविंदपुर में पानी की टंकी बनाने का काम कर रहे थे।

बताया कि 18 नवंबर की रात काम खत्म करने के बाद शराब पी ली। उसके बाद टंकी में ही बने बरामदे में वह सब्जी काटने लगा और विनोद अंदर कमरे में जाकर लेट गया। अंदर जाकर विनोद से सब्जी काटने में मदद करने को कहा तो वह गाली गलौच करने लगा। इसी बात को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि विनोद पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानलेवा हमले का मुकदमा हत्या के मुकदमें में तरमीम कर लिया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *