अपनी ही बुआ के खिलाफ़ शिकायत लेकर शख़्स पहुंचा डीएम ऑफिस, बोला-‘मेरी बुआ ने मेरे साथ…….’
यूपी के फतेहपुर में एक युवक ने अपनी बुआ और फूफा पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उसने डीएम ऑफिस जाकर उनके खिलाफ शिकायत पत्र दिया फिर वहीं जहरीला पदार्थ खा लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
यूपी के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग दिव्यांग व्यक्ति का आरोप है कि मेरी बुआ ने मेरे साथ धोखा किया है. पीड़ित व्यक्ति ने अपनी बुआ और फूफा पर 20 लाख रुपए कैश और जेवर हड़पने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत की. शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज दिव्यांग व्यक्ति आज अपनी फरियाद लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा. वहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. इस बात की जानकारी जैसे ही एडीएम को हुई तो उन्होंने तत्काल बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, असोथर थाना क्षेत्र के कस्बे का रहने वाला दिव्यांग उमाकांत मिश्रा आज डीएम कार्यालय पहुंचा और डीएम को शिकायती पत्र देने के बाद बाहर आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. जब इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो हड़कंप मच गया. एडीएम अवनीश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग से जानकारी करने के बाद इलाज के लिए उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
बुजुर्ग व्यक्ति का आरोप है कि उसके बुआ और फूफा ने उसका 20 लाख रुपये कैश और कीमती जेवर हड़प लिए है. उसने इसकी शिकायत कई थाने जाकर की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज वह मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा था. उसने डीएम को शिकायती पत्र देने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. मामले में एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि एक बुजुर्ग ने कलेक्टर परिसर के गेट के बाहर नींद की गोली अधिक मात्रा में खा ली थी. बुजुर्ग ने जिन लोगों को 20 लाख रुपए देने की बात कही है, लिखा पढ़ी में उसका कोई प्रमाण नहीं मिला है.