अपने पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाने का कमाल करने वाला दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान
क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज क्रिकेटरों के एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है. आज हम उस एकमात्र बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने पहले और आखिरी टेस्ट में शतक लगाया.
अपने पहले और आखिरी टेस्ट में शतक लगाने वाला बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद अजहरुद्दीन है. सचिन और डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज भी यह कारनामा नहीं कर सके. मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनके रिकॉर्ड की बजाय उनके मैच फिक्सिंग के लिए ज्यादा जाना जाता है. भले ही वह इन आरोपों से मुक्त हो चुके हैं. लेकिन आज भी फिक्सिंग के मामले में उनका नाम उभरकर सामने आता है.
90 के दशक में मोहम्मद अजहरूद्दीन टीम इंडिया के कप्तान थे और अपने लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर थे. जब भी 90 के दशक में टीवी पर मैच का प्रसारण होता था तो कमेंटेटर अजहरूद्दीन की कलाइयों पर नजर रखते थे. अपनी कलाइयों के सहारे ही गेंदबाजों के ऊपर प्रहार करते थे. वो एक शानदार टेस्ट बल्लेबाज के रूप में काफी मशहूर हो गए थे और भारत की कप्तानी भी कर रहे थे.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया के लिए 1984 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले तीन मैचों में 3 शतक लगाए. मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद के नाम से मशहूर हो गए. टेस्ट में लगातार तीन शतक लगाकर उन्होंने अपना नाम इतिहास में भी दर्ज कराया. साल 2000 में मोहम्मद अजहरुद्दीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रन बनाकर आउट हुए. यह उनका आखिरी टेस्ट मैच था.