अपने पूरे क्रिकेट करियर में इन गेंदबाजों ने कभी नहीं फेंकी थीं एक भी वाइड़ गेंद
क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हुए हैं. किसी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, तो किसी ने एक पारी में 10 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा भी गेंदबाजों ने क्रिकेट जगत में बहुत से रिकॉर्ड बनाए. लेकिन आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कभी भी वाइड गेंद नहीं फेंकी.
रिचर्ड हेडली
इस लिस्ट में पहला नाम सर रिचर्ड हेडली का है जिन्होंने अपने करियर में 86 टेस्ट और 115 वनडे मैच खेले. लेकिन कोई भी वाइड गेंद नहीं फेंकी.
सर गैरी सोबर्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सर गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने 20 साल तक क्रिकेट खेला. पर कोई भी वाइड बॉल नहीं डाली.
बॉब विलिस
इस लिस्ट में तीसरा नंबर बॉब विलिस का है, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 20,000 से ज्यादा गेंद डाली. पर कोई भी वाइड बॉल नहीं फेंकी.
डेनिस लिली
चौथे नंबर पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज डेनिस लिली का नाम आता है, जिन्होंने भी अपने करियर में कभी भी वाइड गेंद नहीं डाली.
इमरान खान
लिस्ट में पांचवे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान है.
इयान बॉथम
छठवें नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम का नाम आता है, जिन्होंने भी अपने करियर में कभी भी वाइड गेंद नहीं डाली.
लांस गिब्स
सातवें नंबर पर वेस्टइंडीज के लांस गिब्स है.
फ्रेड ट्रूमैन
आठवें नंबर पर इंग्लैंड के फ्रेड ट्रूमैन ने भी अपने करियर में कभी भी वाइड गेंद नहीं डाली.
डेरेक अंडरवुड
इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड ने भी अपने करियर में कभी भी वाइड गेंद नहीं डाली.
क्लैरी ग्रिमेट
दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज क्लैरी ग्रिमेट का नाम आता है.जिन्होंने भी अपने करियर में कभी भी वाइड गेंद नहीं डाली.