अभी तक ODI क्रिकेट में लग चुके हैं 8 दोहरे शतक, इकलौता भारतीय खिलाड़ी जिसने 3 बार किया है ये कारनामा

वनडे क्रिकेट में सबसे पहला शब्द दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए मैच में लगाया था. तब से लेकर 12 साल में अब तक 7 और दोहरे शतक लगे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा दोहरे शतक तो भारतीय खिलाड़ियों द्वारा ही लगाए गए हैं. भारत के एक बल्लेबाज ने तो अकेले ही तीन दोहरे शतक लगाए हैं. 

जाने कब-कब लगे हैं वनडे में दोहरे शतक 

पहला दोहरा शतक- वनडे क्रिकेट टीम का पहला दोहरा शतक 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए मैच में सचिन तेंदुलकर ने लगाया था. उस मुकाबले में सचिन ने 147 गेंदों में 200 रन की नाबाद पारी खेली थी.
दूसरा दोहरा शतक- वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा दोहरा शतक वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में लगाया था. उस मुकाबले में सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रन की तूफानी पारी खेली थी.
तीसरा दोहरा शतक- वनडे क्रिकेट इतिहास का तीसरा दोहरा शतक रोहित शर्मा के बल्ले से निकला था. 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में रोहित ने 158 गेंदों में 209 रन बनाए थे.
चौथा दोहरा शतक- चौथा दोहरा शतक 14 नवंबर 2014 को रोहित शर्मा ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में लगाया था. उन्होंने 173 गेंद में 264 रन बनाए थे.
पांचवा दोहरा शतक- क्रिस गेल ने 24 फरवरी 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में 147 गेंदों पर 215 रन की पारी खेली थी.
छठवां दोहरा शतक- मार्टिन गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 को वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों में 237 रन बनाए थे.
सातवां दोहरा शतक- रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में 153 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाए थे. 
आठवां दोहरा शतक- फखर ज़मां ने 20 जुलाई 2018 को जिंबाब्वे के विरुद्ध मैच में 156 गेंदों में 210 रन की नाबाद पारी खेली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *