अमेरिका समेत इस देश में चलती है राम नाम की करेंसी, नोट पर छपी होती है भगवान राम की तस्वीर

नीदरलैंड और अमेरिका में राम नाम वाले करेंसी नोट का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि यह नोट आधिकारिक मुद्रा नहीं माने गए. लेकिन एक खास सर्कल के भीतर इनका इस्तेमाल होता है. नोटों पर भगवान राम की तस्वीर भी होती है. अमेरिका के स्टेट आयोवा की एक सोसाइटी में राम मुद्रा चलती है. इस सोसाइटी के लोग महर्षि महेश योगी को बहुत मानते हैं और उनके अनुयायी राम मुद्रा का लेनदेन में इस्तेमाल करते हैं.

कौन है महर्षि योगी

महर्षि योगी छत्तीसगढ़ राज्य में पैदा हुए. उनका असली नाम महेश प्रसाद वर्मा था. उन्होंने शंकराचार्य ब्रह्मानंद सरस्वती से दीक्षा ली और विदेशों में जाकर अपना प्रचार किया.

रॉक ग्रुप बीटल्स हो गया अनुयायी

लेट इट बी गाने वाले बीटल्स के सदस्य अपने करियर के उफान के दौर में अपना काम छोड़कर भारत आ गए. उन्होंने महेश योगी के साथ समय बिताया, जिससे उनकी ख्याति बढ़ गई. महर्षि का आखिरी समय एम्सटर्डम के पास एक छोटे से गांव में बीता.

नहीं मिला लीगल टेंडर

राम मुद्रा से लेनदेन की शुरुआत 24 फरवरी 2002 में हुई थी. लेकिन इसे कभी लीगल टेंडर नहीं दिया गया. वैसे 35 अमेरिकी राज्यों में राम पर आधारित बॉन्ड चलते हैं. एक राम मुद्रा का मूल्य 10 अमेरिकी डॉलर तय किया गया. इस तरह के तीन नोटों का मुद्रण हुआ, जिसमें नोट पर एक राम उसका मूल्य $10, जिस पर दो, उसकी कीमत $20 और जिसपर राम की तीन तस्वीरें छपी हुई हों, उसकी कीमत 30 अमेरिकी डॉलर के बराबर आंकी गई.

नीदरलैंड में राम मुद्रा को कानूनी मान्यता

नीदरलैंड में राम मुद्रा को कानूनी मान्यता मिली है. राम की एक तस्वीर के बदले 10 यूरो मिलते हैं. यूरोप में लोग इस मुद्रा को बैंक में जाकर यूरो में बदल सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *