आईफोन लेने की चाहत में दंपति ने पार की सारी हदें, बेच डाला 8 महीने का मासूम बच्चा

अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपने लोगों को बैंक से लोन लेते या किसी वस्तु को बेच कर शौक पूरा करते सुना तो जरूर होगा। पर क्या आपने कभी किसी को खुद के शौक पूरा करने के लिए अपने ही बच्चे को बेचने के बारे में सुना है। जी हां, हाल ही में एक बेहद अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जहां एक मां बाप ने Apple iphone 14 खरीदने के चक्कर में 8 महीने के मासूम बच्चे को बेच दिया। ऐसे में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों इस मां बाप ने अपने अरमानों को पूरा करने के लिए अपने ही बच्चे का सौदा कर दिया?

यह चौंका देने वाला मामला पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले से है। जहां एक मां बाप ने एप्पल आईफोन 14 खरीदे के लिए अपने ही 8 महीने के बच्चे को बेच दिया। मामला सामने आते ही बंगाल पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने बच्चे की मां को गिरफ्त में ले लिया है। वहीं, पिता जयदेव घोष की तलाश अभी भी जारी है। दरअसल, दंपती को बंगाल में घूमने के लिए इंस्टाग्राम रील्स बनानी थी, जिस वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

बच्चे के लापता होने की बात सामने आते ही पड़ोसी भी हैरान हो गए। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दंपति के व्यवहार में काफी अजीब परिवर्तन देखने को मिला। दरअसल, पड़ोसी इस बात से भी हैरान थे कि 8 महीने के बच्चे के गुम होने पर माता पिता के चेहरे पर कोई चिंता नही थी। इसके अलावा, पड़ोसियों को दंपती के खराब आर्थिक स्थिति के बारे में भी पता था। जब उन्होंने दंपती के आईफोन 14 खरीदने के बारे में सुना तो उन्हें काफी संदेह हुआ।

पूछताछ के दौरान बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि उसने और पति जयदेव ने ही आईफोन 14 खरीदने की चक्कर में अपने बच्चे को बेच दिया। पत्नि ने आगे बताया कि उन दोनों को बंगाल के कई हिस्सों में घूम कर इंस्ट्राग्राम रिल्स बनानी थी। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि पति जयदेव पहले भी अपनी सात साल की बच्ची को बेचने की कोशिश कर चुका है। इस मामले में पुलिस ने पति-पत्नि दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही, बच्चे को खरीदने वाली महिला पर मानव तस्करी के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *