आखिर गोल ही क्यों होते हैं कुएं चौकोर क्यों नहीं, जानिए

आपने गांव में कुएं तो देखे ही होंगे. पर क्या कभी आपके मन में यह सवाल आता है कि आखिर कुएं का आकार गोल ही क्यों होता है. आपने शायद ही कभी देखा होगा कि कुआं गोल की जगह किसी और आकार का हो. क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर कुएं हमेशा गोल ही क्यों होते हैं. इसके पीछे विज्ञान है. आइए जानते हैं 

K

दरअसल गोल कुएं अन्य कुओं की तुलना में ज्यादा मजबूत होते हैं. गोल कुएं में कोई कॉर्नर नहीं होता और हर तरफ से गोल होने की वजह से पानी का प्रेशर भी हर तरफ बराबर पड़ता है. जबकि अगर कुआं चौकोर बनाया जाए तो सिर्फ चार कोनों में ज्यादा प्रेशर रहेगा. इस वजह से कुआं ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएगा और उसके ढहने का खतरा रहेगा. इसी लिए कुएं गोल बनाए जाते हैं.

ड्रिल करना होता है आसान 

गोल कुआं बनाना भी काफी आसान होता है, क्योंकि कुआं ड्रिल करके बनाया जाता है और अगर आप गोल आकार में ड्रिल करते हैं तो यह बहुत आसान होता है. चौकोर कुआं खोदने में बहुत मुश्किल आती है. कुएं को गोल बनाने की एक वजह यह भी है कि इससे कई सालों तक कुआं धंसता नहीं है. गोल कुआं बनाने से मिट्टी के धंसने की संभावना भी काफी कम हो जाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *