आधी रात 2 बच्चों की मां हुई आशिक के साथ फरार, ढूंढते रहे पुलिस, मिलने पर बोली-मुझे पति के साथ नहीं रहना…..
यूपी के जौनपुर में रहने वाली शादीशुदा महिला, जो कि दो बच्चों की मां है, वो 27 नवंबर के दिन अचानक घर से गायब हो गई. महिला की बहन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने फिर महिला को बदायूं से ढूंढ निकाला. वो यहां अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी. इसके बाद उसने जो कहानी सुनाई उसे सुन पति ने माथा पकड़ लिया.
सोशल मीडिया का क्रेज आजकल लगभग हर किसी में देखा जाता है. कई ऐसी कहानियां भी सामने आती हैं कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों के अफेयर शुरू हो जाते हैं और वो शादी भी कर लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के जौनपुर से तो कुछ अलग ही मामला सामने आया. यहां रहने वाली दो बच्चों की मां को फेसबुक के जरिए एक युवक से ऐसा प्यार हुआ कि वो उसके साथ भाग गई. पति को जब सच पता चला तो बेचारा माथा पीटता रह गया.
महिला कुछ दिन पहले घर से अचानक गायब हो गई थी. पुलिस ने महिला की बहन की तहरीर पर उसे ढूंढना शुरू किया तो पता चला वो बदायूं में है. पुलिस जब महिला तक पहुंची तो मालूम हुआ कि वो यहां अपने प्रेमी के साथ रह रही है, जो कि उससे 6 साल छोटा है. महिला का कहना है कि वो पति और दोनों बच्चों के साथ नहीं, बल्कि प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है.मामला जौनपुर के एक इलाके का है. 27 नवंबर को यहां रहने वाली एक महिला रात को ही घर से भाग गई. सुबह जब उसके पति को पत्नी घर पर नहीं मिली तो उसने उसके मायके में फोन किया. बहन ने फिर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. फिर 1 नवंबर को महिला की लोकेशन बदायूं की मिली. जब पुलिस महिला की लोकेशन पर पहुंची तो वहां वो अपने प्रेमी के साथ मिली.
पुलिस उसे और उसके बॉयफ्रेंड को पकड़कर थाने ले आई. यहां महिला के पति को भी बुलाया गया. पत्नी से पूछा गया कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? पत्नी बोली- मैं फेसबुक चलाती हूं. वहां मैंने एक लड़के के वीडियो देखे. उसके वीडियो मुझे इतने पसंद आए कि मैंने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. फिर हमारा अफेयर चल पड़ा. बेशक ये मुझसे 6 साल छोटा है, लेकिन मैं अब इसी के साथ रहना चाहती हूं.
पत्नी के मुंह से ऐसी बातें सुनकर पति के मानो पैरों तले जमीन ही खिसक गई. उसने पत्नी को दोनों बच्चों की दुहाई भी दी. कहा कि वापस चलो मैं तुम्हें माफ कर दूंगा. बच्चों को मैं अकेले कैसे पालूंगा. दोनों तुम्हें याद कर-करके रो रहे हैं. लेकिन पत्नी जिद पर अड़ी रही. फिर थाने में काफी देर तक हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. क्या ये मामला सुलझा या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.