आवारा कुत्ते ने कुछ इस तरह चुकाया बिस्किट खिलाने का एहसान, बचाई मासूम की जान, वीडियो हुई वायरल
कुत्ते की वफादारी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया की पब्लिक का दिल छू लिया है. एक परिवार सड़क किनारे बच्चों के साथ बैठा हुआ था, तभी एक बच्चा सड़क की दूसरी तरफ जाने की कोशिश करता है और एक आवारा कुत्ता उस पर हमला कर देता है. इसके बाद जो हुआ, वो आप खुद देख लीजिए
कहते हैं कि कुत्ते जब किसी इंसान से प्यार करते हैं, तो उसके लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कुत्ते की वफादारी और उसके निस्वार्थ भाव को दिखाता है. वायरल हुए वीडियो में जिस तरह से एक कुत्ता मासूम की जान बचाने के लिए दूसरे कुत्ते भिड़ गया, वह वाकई अद्भुत है. यह घटना इस बात का सबूत है कि कुत्ते वास्तव में वफादार और साहसी होते हैं
दरअसल, बच्चे का परिवार अक्सर अपने घर के आसपास घूमने वाले एक कुत्ते को खाना और बिस्किट खिलाता था, जिसके बाद से कुत्ता उनके लिए बिल्कुल पालतू जैसा हो गया. वायरल हो रहे वीडियो में देख जा सकता है कि परिवार बच्चों के साथ सड़क किनारे बेफिक्र होकर बैठा हुआ है. वहीं, घर के बाहर वो कुत्ता भी मौजूद है जिसे परिवार खूब दुलार करता है. इसी दौरान, परिवार की नजरों से बचकर एक बच्चा सड़क के दूसरी ओर जाने की कोशिश करता है, तभी एक आवारा कुत्ता मासूम पर हमला कर देता है. लेकिन इसके बाद जो कुछ भी हुआ, वो दिल जीत लेने वाला नजारा है
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर मौजूद कुत्ता मासूम की जान बचाने के लिए बिजली की स्पीड से उस आवारा कुत्ते पर टूट पड़ता है. इसके बाद उसे दूर तक खदेड़ देता है. वहीं, मां-बाप अपने बच्चे को संभालने लगते हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की खूब सराहना कर रहे हैं और कुत्ते को ‘रियल हीरो’ बता रहे हैं.
यह वीडियो न केवल कुत्तों की वफादारी को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे प्यार और देखभाल किसी जानवर को हमारी सुरक्षा में लगा सकती है. @introvert_hu_ji एक्स हैंडल से शेयर हुई इस क्लिप पर 11 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में लोग जमकर कुत्ते पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, कुत्ते वफादार होते हैं इसलिए ये इंसानों के बेहद करीब हैं. वहीं, दूसरे का कहना है, आवारा डॉगी ने बिस्किट की कीमत चुका दी. एक अन्य यूजर ने लिखा, जिस तरह से उसने बच्चे को बचाया वो जोरदार था