इकलौता भारतीय खिलाड़ी जिसने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया दोहरा शतक, नाम जानकर होगा गर्व
वेस्टइंडीज की टीम एक समय दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में गिनी जाती थी. हालांकि अब वेस्टइंडीज की टीम पहले जितनी मजबूत नहीं रही है. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है. आपको बता दें कि भारत की तरफ से केवल एक ही बल्लेबाज ऐसा है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया है.
यह कारनामा पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किया था. वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में खेले गए वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया था. सहवाग ने इंदौर वनडे में जो पारी खेली थी, उसे फैंस शायद कभी नहीं भूलेंगे. उस मैच में सहवाग ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे.
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए थे. सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रन की तूफानी पारी खेली थी. उस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 25 चौके भी लगाए थे. यह वीरेंद्र सहवाग का वनडे में इकलौता दोहरा शतक था. उस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर ढेर हो गई थी और वेस्टइंडीज की तरफ से दिनेश रामदीन ने सबसे ज्यादा 96 रन की पारी खेली थी.