इन टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड
विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे, जिन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किए है. आज हम आपको विश्व क्रिकेट के उन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया.
जैक हॉब्स
जैक हॉब्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. जैक हॉब्स ने 1929 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 142 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान वे 40 साल और 86 दिन के थे.
पैटसी हैन्ड्रेन
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज पैटसी हैन्ड्रेन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पैटसी हैन्ड्रेन ने 1934 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 132 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस समय वह 45 साल और 151 दिन के थे.
वारेन बार्ड्सले
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज वारेन बार्ड्सले ने 1926 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 193 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान वह 43 वर्ष और 200 दिन के थे.
डेव नौर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डेव नौर्स ने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जोहान्सबर्ग के मैदान पर 111 रनों की पारी खेली थी. उस समय वह 42 साल और 291 दिन के थे.
फ्रेंक वॉली
इंग्लैंड के पूर्व आल-राउंडर फ्रेंक ने वर्ष 1929 में दक्षिण-अफ्रीका के विरुद्ध मेनचेस्टर के मैदान पर 154 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान वह वह 42 वर्ष और 61 के थे.