इस घड़ी में कभी नहीं बजते 12, बहुत अनोखा है इसका रहस्य
हमारे देश में 12 अंक बहुत ही शुभ माना जाता है. कई लोग तो यह कहते हैं कि आपके चेहरे पर 12 क्यों बजे हैं. लेकिन दुनिया में एक ऐसी घड़ी है, जिसमें कभी 12 नहीं बजते और इसके पीछे की कहानी जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह घड़ी स्विटजरलैंड के सोलोथर्न शहर में है, जो टाउन स्क्वेयर लगी हुई है. इस घड़ी में केवल घंटे के 11 अंक हैं. उसमें से 12 नंबर गायब है. यहां पर ऐसी कई और घड़ियां हैं, जिनमें 12 नहीं बजते हैं.
इस शहर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां के लोग 11 नंबर को बहुत ही शुभ मानते हैं. यहां की जो भी चीजें हैं, उनका डिजाइन 11 नंबर के आस-पास घूमता है. इस शहर में चर्च और चैपलों की संख्या भी 11-11 है. इतना ही नहीं यहां संग्रहालय, ऐतिहासिक झरने और टावर भी 11 नंबर के हैं.
अगर आप यहां के सेंट उर्सूस के मुख्य चर्च को देखेंगे तो आपको 11 नंबर का महत्व समझ आ जाएगा. यह चर्च 11 साल में बनकर तैयार हुआ था. यहां तीन सीढ़ियों का सेट है और हर सेट में 11 पंक्तियां हैं. इतना ही नहीं इस चर्च में 11 दरवाजे और 11 घंटियां है. यहां के लोग अपने 11वें जन्मदिन को बहुत ही विशेष रूप से मनाते हैं. इस अवसर पर दिए जाने वाले तोहफे भी 11 नंबर से ही जुड़े होते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन लोगों को 11 नंबर से इतना लगाव क्यों है. ऐसा कहा जाता है कि एक समय में सोलोथर्न के लोग काफी मेहनत करते थे. लेकिन उनके जीवन में फिर भी खुशियां नहीं थी. कुछ समय बाद यहां की पहाड़ियों से एल्फ आने लगे, जो लोगों का हौसला बढ़ाने लगे और उनके जीवन में खुशहाली आने लगी.
दरअसल, एल्फ के बारे में जर्मनी की पौराणिक कहानियों में सुनने को मिलता है. ऐसा कहते हैं कि उनके साथ अलौकिक शक्तियां होती हैं और जर्मन भाषा में एल्फ का मतलब 11 होता है. इसलिए सोलोथर्न के लोगों ने एल्फ को 11 नंबर से जोड़ दिया और यहां के लोग 11 नंबर को विशेष महत्व देने लगे.