इस देश में लड़कियों के पसीने से बनाए जा रहे हैं चावल, रेस्टोरेंट में खूब होती है इनकी बिक्री
कांख में होने वाले पसीने की वजह से शरीर से बदबू आने लगती है. इस वजह से लोग उसे साफ करने के या पसीने से बचने के अलग-अलग उपाय खोजते रहते हैं. पर एक देश में तो इस पसीने का इस्तेमाल कर के अजीबोगरीब डिश बनाई जा रही है. हम बात कर रहे हैं जापान की. यहां के लोगों को एक अजीब डिश खाने की सनक चढ़ी है. ये लोग चावल से बनी डिश (Armpit rice dish Japan) खा रहे हैं, जो औरतों के कांख के पसीने में सानकर बनाई जा रही है.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑनिगिरी नाम की डिश जापान (Onigiri Dish) में फेमस है. ये चावल का गोला होता है, जिसे लोग हाथ से लड्डू की तरह बनाकर खाते हैं. पर अब इस डिश में कुछ अलग कर दिया गया है. इसमें कांख के पसीने को मिलाने की परंपरा शुरू कर दी गई है, इस वजह से इसे Armpit onigiri कहा जाने लगा है. ये डिश अब जापान के रेस्टोरेंट में भी धड़ल्ले से बिक रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार ये जापान का काफी पुराना स्नैक है.
कांख के पसीने से बना रहे डिश
अब डिश में अजीबोगरीब बदलाव किया गया है. युवातियां इस डिश को बनाने के लिए अपने कांख के पसीने का प्रयोग कर रही हैं. वो कांख में चावल के गोलों को डालती हैं, उसे शेप देती हैं और पसीने से उसे सॉफ्ट बनाती हैं. फिर खाने के लिए लोगों को सर्व करती हैं. बनाने से पहले शरीर के उन हिस्सों को साफ किया जाता है, जिसकी मदद से ये डिश बनाई जाती है. फिर लड़कियां कसरत करती हैं, जिससे उन्हें पसीना बने. फिर हथेली का इस्तेमाल करने की जगह वो कांख का प्रयोग करती हैं.
रेस्टोरेंट में बिक रही डिश
ये डिश फिर कई रेस्टोरेंट्स में काफी बढ़े हुए दामों में बेचा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक कई जगहों पर तो ये 10 गुना ज्यादा महंगे दाम पर बेचा जा रहा है. एक शख्स ने इस डिश को खाया और बताया कि इसका स्वाद, साधारण वाले चावल से बिल्कुल भी अलग नहीं लगा. कई रेस्टोरेंट्स ने तो अपने ग्राहकों को किचन तक जाने दिया और इस डिश को बनते हुए भी दिखाया. साल 2013 में एक शोध हुआ था, जिससे ये पाया गया कि शरीर के कुछ हिस्सों में बनने वाले पसीने में फेरोमॉन होते हैं जिसे सूंघने या चाटने पर इंसानी इमोशन को बेहतर बनाया जा सकता है.