इस पूर्व क्रिकेटर ने किया सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान का चुनाव, देखें धोनी-कोहली-गांगुली को किस पायदान पर रखा
भारतीय टीम ने अब तक दो वनडे वर्ल्ड कप और एक T20 वर्ल्ड कप जीता है. किसी भी टीम की जीत में उसके कप्तान की भूमिका बहुत बड़ी रहती है. अगर कप्तान सही से टीम को नहीं चला पाता तो टीम भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सर्वश्रेष्ठ कप्तानों का चयन किया. उन्होंने एक लिस्ट बनाई और भारत के तमाम पूर्व कप्तानों का मूल्यांकन किया.
संजय मांजरेकर ने कहा कि मैं किसी भी कप्तान को उनके आईसीसी टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर जज करता हूं. आईसीसी टूर्नामेंट में आपका असली टेस्ट होता है. बाकी बाईलेटरल सीरीज में तो आप बस ऑफिस की तरह जाते हैं और शाम को घर आ जाते हैं. उन सीरीज में बहुत ज्यादा दबाव नहीं होता.
मांजरेकर ने कहा कि हम जब भी भारत के महान कप्तानों की बात करते हैं तो धोनी को उसमें ना रखना गलत होगा. कपिल देव ने टीम को मुश्किल समय से उबारा. सौरव गांगुली ने मैच फिक्सिंग स्कैंडल के बाद टीम को विदेश में जीत दिलाई और सुनील गावस्कर भी इसमें शामिल है.
गांगुली की तारीफ करते हुए मांजरेकर ने कहा कि गांगुली ने हमेशा टीम को एकजुट रखा और खिलाड़ियों में मैच जीतने की क्षमता विकसित की. मांजरेकर ने पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी को रखा और फिर सौरव गांगुली को. उन्होंने सुनील गावस्कर को भी अच्छा कप्तान बताया. उन्होंने यह भी कहा कि विराट ने मैच तो बहुत जीते. लेकिन वह आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत सके.