इस महिला को है बड़ी अजीबोगरीब बीमारी, हर रोज खाती है ऐसी चीज जानकर चकरा जाएगा आपका दिमाग
आपने कई बीमारियों के बारे में तो सुना होगा जिनका कोई इलाज नहीं होता. यह बीमारियां बहुत कम लोगों को ही होती है. इन बीमारियों का पता डॉक्टर भी नहीं लगा पाते हैं. एक ऐसी ही महिला है जिसकी बीमारी बहुत ही अजीबोगरीब है.
कैरेन नाम की 42 साल की एक महिला है जो अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रही है. यह महिला सिगरेट का पिछला हिस्सा और चॉक खा जाती है. इस महिला को पिछले 20 सालों से यह लत लगी हुई है. उनकी दो बेटियां हैं, जिनका नाम डेनियल और सारा है.
कैरेन अपनी इस लत को छुड़ा नहीं पा रही है. इसकी वजह से कई बार उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. कैरेन हर रोज तकरीबन 8 सिगरेट बट खा जाती है और हर रोज 70 से 80 सिगरेट पीती है. कैरेन इस लत से खुद परेशान है. लेकिन इससे खुद को मुक्ति नहीं दिला पा रही.
कैरेन कहती हैं कि जब वह चॉक या सिगरेट नहीं खाती है तो वह उत्तेजित हो जाती है और उनके मुंह में पानी आने लगता है. इसी वजह से उन्हें बहुत परेशानी होती है. हर रोज कैरेन 250 ग्राम चॉक खा लेती हैं.