एक दिन एक राजा को रात में बड़ा ही अजीब सपना आया, उसने अपने सपने में देखा कि बाग के एक पेड़ के सारे पत्ते नीचे गिर गए हैं, सिर्फ एक ही पत्ता पेड़ पर बचा हुआ है…….
एक प्राचीन कथा के मुताबिक, एक राजा को रात में विचित्र सपना आया. उसने सपने में देखा कि उसके शाही बाग में एक वृक्ष के सारे पत्ते गिर रहे हैं. बस पेड़ पर एक पत्ती बची हुई है. बाकी सभी पत्तियां पेड़ से झड़ गई हैं. जब सुबह हुई तो राजा को सपना याद रहा और उसने सोचा कि इस सपने का क्या मतलब है. इस सपने का अर्थ जानने के लिए उसने अपने दरबार के ज्योतिषी को पूरा सपना बताया और पूछा कि इसका क्या मतलब है.
ज्योतिषी ने राजा से कहा कि महाराज, आपके सपने का अर्थ है कि आपके परिवार की मृत्यु आपसे पहले हो जाएगी. यह सुनकर राजा भड़क गया और उसने ज्योतिषी को मृत्युदंड दे दिया. तभी दरबार में बैठे दूसरे ज्योतिषी ने महाराज से कहा कि मैं आपको इस स्वप्न का अर्थ बताता हूं. राजा ने कहा ठीक है.
दूसरे ज्योतिषी ने कहा कि महाराज, आपके इस सपने का अर्थ है कि आप अपने कुटुंब में सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहेंगे. अपनी लंबी उम्र की बात सुनकर राजा खुश हो गया और उसने ज्योतिषी को इनाम देने की कहा. उसने ज्योतिषी से कहा कि तुम जो चाहे, मांग लो.
ज्योतिषी ने कहा कि महाराज आप मेरे साथी को क्षमा कर दें. हम दोनों ने एक ही बात कही. लेकिन हमारे बोलने का तरीका अलग था. मेरे साथी ने आपके परिवार की मृत्यु की बात कही. जबकि मैंने आपकी लंबी उम्र की बात कही. दोनों का अर्थ एक ही था. राजा यह बात समझ गया और उसने पहले ज्योतिषी को माफ कर दिया.
कहानी की सीख
इस कहानी से हमें सीखने को मिलता है कि कटु वचनों की वजह से हमें परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. इसीलिए गंभीर बात करते समय कभी भी कटु वचनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. हमेशा मीठे वचनों का ही इस्तेमाल करना चाहिए.