एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे लड़का-लड़की, लेकिन सुहागरात के दिन प्रेमी से मिलने पहुंच गई दुल्हन और फिर……..

प्रतापगढ़ के मदाफरपुर गांव की लड़की ज्‍योति अपने ननिहाल में आती जाती रहती थी, यहीं उसका प्यार उदयराज से हो गया था. लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को चाहते थे. ज्‍योति की शादी के बाद भी प्‍यार कम नहीं हुआ. शादी के ठीक चार दिन बाद जब ज्‍योति अपने मायके आई तो प्रेमी ने उसे मिलने बुलाया तो वो दौड़ी चली आई. इसके बाद जो हुआ, वो कोई सोच भी नहीं सकता था.

दो प्रेमी प्‍यार में पागल थे, लड़की ज्‍योति की शादी हो गई थी तब भी वह अपने प्रेमी उदयराज वर्मा को भूल नहीं पाई. शादी के बाद ठीक चौथे दिन जब प्रेमी ने उसे मिलने के लिए खेतों में बुलाया तो वो दौड़ी-दौड़ी वहां पहुंच गई. प्रेमी उदयराज वर्मा लंबे समय से ज्‍योति को चाहता था और वह उससे शादी करता, लेकिन परिवार ने ज्‍योति की शादी कहीं और कर दी थी. उदय इससे नाराज था और उसने गुस्‍से में ज्‍योति के घरवालों को धमकी भी दी थी. इसके बाद ऐसा हुआ कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी.

पुलिस ने बताया कि प्रेमी उदयराज ने खौफनाक कदम उठाते हुए पहले नव विवाहिता प्रेमिका की गोली मार कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमी ने खुद को गोली से उड़ा कर सुसाइड करते हुए अपने आप को भी फना कर लिया. यह मामला कोहड़ौर थाना के मदाफरपुर गांव का है जहां प्रेमी-प्रेमिका की मौत से सनसनी फैली हुई है. लोगों ने बताया कि शौच के बहाने सुबह अपने प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका ज्योति की उसके सनकी प्रेमी ने गोलीमार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद घटना के 200 मीटर दूर प्रेमी ने खुद को गोलीमार आत्महत्या कर लिया.

पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमी उदयराज वर्मा ने अपने प्रेमिका ज्योति की शादी होने से खफा चल रहा था. आपको बताते चले कि आज मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब प्रेमी उदयराज ने अपने प्रेमिका को फोन कर मिलने के लिए खेत में बुलाया था. प्रेमिका ज्योति वर्मा भी अपने प्रेमी से मिलने खेत में पहुंच गई, जहां प्रेमी और प्रेमिका के बीच शादी को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के सिर में गोलीमार कर हत्या कर दी. इसके बाद हड़कंप मच गया.

गोली की आवाज सुनकर लोग खेत की तरफ दौड़े, वहीं प्रेमी मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने नव विवाहिता ज्योति को परिजनों की मदद से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने ज्योति की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर किया. प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में 22 वर्षीय ज्योति ने दम तोड़ दिया. वहीं एक घंटे बाद पुलिस ने जब ज्योति की कॉल डिटेल के जरिए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन घटना स्थल से मात्र 200 मीटर दूर निकली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो खून से लथपथ प्रेमी उदय का शव देख उसके होश उड़ गए. प्रेमी ने तमंचे से खुद को सीने में गोली मार कर आत्महत्या करने की बात सामने आई है. पुलिस ने मौके से तमंचा भी बरामद किया है. प्रेमी-प्रेमिका की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

15 नवंबर को ज्योति की धूमधाम से अमेठी के पीपरपुर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से शादी हुई थी. सोमवार शाम ज्योति ससुराल से अपने मायके आई हुई थी. मंगलवार सुबह उसकी प्रेमी ने हत्या करते हुए अपनी भी जान एक तरफा प्यार में फना कर दिया. प्रेमी उदयराज वर्मा दिलीपपुर के सिंगठी खालसा गांव का रहने वाला था. इसी गांव में ज्योति वर्मा का ननिहाल था. बताया जाता है कि ज्योति वर्मा और उदयराज के बीच प्यार परवान चढ़ गया. दोनों में प्यार हो गया, प्रेमी के गांव में ही ज्योति रहती थी. वहीं रहकर उसने पढ़ाई भी की थी. सालों तक दोनों के बीच प्रेम प्रपंच चलता रहा.

बताया जाता है कि प्रेमी उदय ने शादी के पहले भी घर वालों को हत्या की धमकी दी थी, लेकिन बेटी की शादी के चलते परिजनों पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की थी. प्रेमी के खौफनाक कदम से इलाके में दहशत का माहौल है. ज्योति के मौत से ससुराल से लेकर मायके तक शादी की खुशियां मातम में बदल गई, परिजनों में कोहराम और चीखपुकार मची है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *