एक परिवार में सास-बहू की बिल्कुल नहीं बनती थी, दोनों के बीच छोटी बात पर विवाद हो जाता था, उस बहू के पिता के दोस्त मशहूर वैद्य थे, उसने उन्हें अपनी सारी समस्या बताई, वैद्य ने उस बहू को जड़ी-बूटी…….
एक परिवार में सास-बहू का रिश्ता आपस में बिल्कुल अच्छा नहीं था। बहू को सास की हर बात बुरी लगती थी और सास भी बहू के काम में कमी निकालती रहती थी। इस वजह से दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर भी विवाद हो जाता था। इसके बाद 1 दिन बहू ने सोचा कि अब वह अपनी सास की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
बहू के पिता के दोस्त वैद्य थे। इसके बाद बहु ने अपनी सारी समस्या वैद्य को बताई। फिर वैद्य ने बहु को जड़ी-बूटी का एक पैकेट दिया और कहा कि यह धीमा जहर है, तुम इसे रोज अपनी सास के खाने में मिला देना। लगभग 6 महीने तक अपनी सास को प्यारपूर्वक खाने में ये जड़ी बूटी मिलाकर खिलाना। ताकि किसी को तुम पर शक ना हो। बहू ने वैद्य से कहा कि वह ऐसा ही करेगी।
इसके बाद बहु अपनी सास के लिए उनकी पसंद का भोजन बनाने लगी और उन्हें जड़ी-बूटी मिलाकर खाने लगी। 6 महीनों में बहू ने सास के साथ झगड़ा नहीं किया। बहू का यह व्यवहार देखकर सास भी उसके साथ प्यार से बात करने लगी। पूरा परिवार यह सब देखकर खुश था, क्योंकि घर में काफी शांति थी। बहू और सास के बीच का रिश्ता ठीक हो गया था।
लेकिन बहू को अपने किए का पछतावा होने लगा। वह अगले दिन वैद्य के पास गई और कहा कि आपने जो जहर सास को देने के लिए दिया था। उसका असर खत्म करने के लिए कोई दवाई दो। वैद्य ने पूछा तो बहू ने बताया कि मैं गलत थी। मेरी सास एक अच्छी महिला हैं। वह मुझे अपनी बेटी की तरह प्यार करती हैं। मेरी वजह से उनकी जान पर बन आई है। यह कहकर बहू रोने लगी।
यह सब देखकर वैद्य मुस्कुराने लगे और उस महिला से कहा कि मैंने तुम्हें जहर नहीं, बल्कि शक्ति वर्धक दवाई दी थी। जहर तुम दोनों के मन में था, जिसको खत्म करने के लिए मैंने यह उपाय बताया। वैद्य कि ये बात सुनकर बहू खुश हो गई और अपनी सास के साथ प्यार से रहने लगी।
लाइफ मैनेजमेंट
जैसा व्यवहार दूसरों के साथ करते हैं, आपको बदले में भी वैसा ही व्यवहार मिलेगा। अगर आप दूसरों को बुरा-भला कहेंगे तो वे भी आपके साथ बुरा बर्ताव करेंगे। अगर आप दूसरों के साथ प्यार से रहेंगे तो आपको भी उनका प्यार मिलेगा।