एक बार एक लड़की ने बूढ़े बाबा से पूछा अधिकतर लोगों को सच्चा प्यार नहीं मिल पाता है, क्यों होता है ऐसा, बाबा ने उस लड़की से कहा कि बाग में से सबसे सुंदर फूल तोड़कर लाओ, फिर मैं……
गांव की एक लड़की ने वृद्ध और विद्वान बाबा से पूछा कि अक्सर लोगों को सच्चा प्यार क्यों नहीं मिल पाता है। मुझे आप इसकी वजह बताइए।
बाबा ने लड़की से कहा कि मैं तुम्हारे सवाल का उत्तर जरूर दूंगा। लेकिन इससे पहले तुमको बाग से सबसे सुंदर फूल तोड़कर लाना होगा।
लड़की फूल लेने के लिए बाग में चली गई और सबसे सुंदर फूल खोजने लगे। लड़की को बाग़ में एक सुंदर फूल दिखाई दिया। लेकिन उसने सोचा कि बाग में इससे भी सुंदर फूल और होंगे। मैं और फूल खोजती हूं।
लड़की आगे निकल गई। लेकिन उसे कोई भी सुंदर फूल नहीं मिला। लड़की ने सोचा कि मुझे जो पहले फूल मिला था, वही तोड़ लेती हूं।
लड़की वह फूल लेने के लिए उस जगह पर पहुंच गई। लेकिन उसे वह फूल नहीं मिला, क्योंकि उस फूल को पहले ही कोई और तोड़ कर ले गया था।
लड़की ने उस बाबा को पूरी बात बता दी। बाबा ने लड़की को बता दिया कि इसी कारण हर किसी को सच्चा प्यार नहीं मिल पाता। लोगों के सामने जो होता है, उसकी लोगों को कद्र नहीं होती है और इस कारण से वे आगे निकल जाते हैं। ऐसे ही जब किसी को अच्छा जीवन साथी नहीं मिलता, तो वह लौटकर उसी के पास आते हैं, जिसकी हम पहले कद्र नहीं करते हैं। इसी कारण हमको सच्चा प्यार नहीं मिल पाता।