एक मां ऐसी भी, पहले चबूतरे पर पटका फिर दिया कुएं में धक्का, मां ने खुद बताया अपनी हि तीनों बच्चों को मारने की खौफनाक कहानी…

चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव में पति से विवाद के बाद सीमा देवी ने अपने ही तीन बच्चों की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार सीमा ने पूछताछ में बताया है कि विवाद के बाद आक्रोशित होकर वह तीनों बच्चों को लेकर कुएं पर लाई। वहां कुएं के चबूतरे पर पटककर बच्चों को अधमरा किया और फिर एक-एककर कुएं में फेंक दिया। सीमा की इस खौफनाक करतूत से गांव के लोगों के साथ पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूछताछ के दौरान सीमा ने पहले पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन सख्ती से पेश आने पर उसने बच्चों की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को उसने बताया है कि रात में तीनों बच्चे पिता चंदन के साथ गहरी नींद में सोए थे। उसने सबसे पहले पुत्री को बिस्तर से उठाकर कुएं पर लाया। उसे पटक-पटककर अधमरा करने के बाद कुएं में फेंक दिया। फिर छोटे बेटे को लाया और उसी तरह उसे भी अधमरा कर कुएं में फेंक दिया। सबसे अंत मे बड़े बेटे को मारने के लिए उठाया, लेकिन वह जग गया और मां व पापा-पापा की आवाज लगाने लगा।

किसी तरह उसका मुंह दबाकर कुएं पर लाया और उसे भी पटककर अधमरा करने के बाद कुएं में फेंक दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि बड़े बेटे को कुएं में फेंकते समय पति की नींद खुल गयी। तब उसने तीनों बच्चों के लापता होने की बात कही।

तीनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार देर रात परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार को तीनों बच्चों का दाह संस्कार पिता चंदन कुमार ने किया। इस दौरान माहौल गमगीन था। सोमवार सुबह शव आने पर चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव भी पहुंचे थे।

बच्चों का शव आने पर घर पर रिश्तेदारों व लोगों की भीड़ लग गई। सभी के जवान पर एक ही चर्चा थी कि आखिर ऐसा कौन सा विवाद हो गया कि मां ने ही अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, सीमा बराबर घर में पति से कलह करती थी।

तीन बच्चों की हत्या में पुलिस ने पति चंदन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसपी ने बयान जारी कर कहा है कि कुएं से तीन बच्चों के शव मिलने के मामले में पिता चंदन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी मां सीमा देवा ने आपसी विवाद में बच्चों की हत्या की बात कही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *