एक व्यक्ति की उसकी पत्नी की सुंदरता के कारण हर कोई उसकी तारीफ करता था, पत्नी को इसी बात का बहुत घमंड था, कुछ दिनों के बाद पत्नी को त्वचा की बीमारी हो गई जिसकी वजह से……
एक व्यक्ति की पत्नी बहुत ही सुंदर थी। इसी कारण उसकी हर जगह तारीफ होती थी। पत्नी को अपनी सुंदरता का बहुत घमंड था। पति-पत्नी दोनों खुश रहते थे। लेकिन अचानक की पत्नी को त्वचा की एक गंभीर समस्या हो गई और यह बीमारी होने की वजह से उसकी सुंदरता में कमी आने लगी।
अब उसको इस बात का डर लगने लगा कि यदि मेरी सुंदरता खत्म हो जाएगी तो मेरा पति मुझसे प्यार नहीं करेगा। उसने बहुत उपचार कराने की कोशिश की। लेकिन बीमारी समाप्त नहीं हुई। पति ने उसको बहुत समझाया। लेकिन पत्नी बहुत निराश रहने लगी।
जब एक दिन पति किसी काम से शहर से बाहर गया था तो लौटते वक्त उसके साथ दुर्घटना हो गई। पति ने अपनी पत्नी को बताया कि दुर्घटना में मेरी दोनों आंखों की रोशनी चली गई। मैं अंधा हो गया हूं। पत्नी को काफी दुख हुआ और अब दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखने लगे। दोनों ने एक-दूसरे की कमियों को भुला दिया और सुखी जीवन जीने लगे।
अब पत्नी खुद को दर्पण में नहीं देखती थी क्योंकि मैं पति के कामों में मदद करती थी। पति-पत्नी बहुत खुश थे। त्वचा की बीमारी की वजह से कुछ सालों बाद ही पत्नी की मौत हो गई। पति पूरी तरह से टूट गया। अब उसके दोस्तों ने पूछा कि तुम क्या करोगे। आंखों के बिना जीना तो बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।
पति ने कहा कि नहीं मैं अंधा नहीं हूं। मैं अपनी पत्नी के सामने इस बात का ड्रामा कर रहा था क्योंकि उसकी सुंदरता खराब हो गई थी। इस वजह से वह दुखी रहने लगी थी। मैंने उसको खुश रखने के लिए यह सब ड्रामा किया।
कहानी की सीख
इस कहानी से हमें सीखने को मिलता है कि प्यार करने वाले लोग सुंदरता को महत्व नहीं देते हैं। अगर हर किसी को अपना वैवाहिक जीवन सुखी रखना है तो एक दूसरे की देखभाल करनी चाहिए।