एक व्यक्ति कुछ जरूरी काम कर रहा था, उसका बेटा उसी जगह आकर खेलने लगा और उसे परेशान करने लगा, उसने बेटे से कहा कि वह कुछ जरूरी………
एक पिता अपना बहुत जरूरी काम कर रहा था. तभी उनका छोटा बच्चा वहां आकर खेलने लगा और अपने पिता को परेशान करने लगा. पिता ने बच्चे को समझाया कि वह जरूरी काम कर रहे हैं. लेकिन बच्चा नहीं माना. तब उसने सोचा कि मैं इसे कुछ काम करने देता हूं, ताकि यह मस्ती ना कर पाए. उन्होंने बच्चे का स्कूल बैग उठाया और उसमें से एक वर्ल्ड मैप निकाल कर उसके टुकड़े कर दिए और बच्चे से कहा कि इसे जोड़ कर लाओ.
पिता को लगा था कि बच्चे को इसे जोड़ने में दो-तीन घंटे लग जाएंगे. तब तक मैं अपना काम कर लूंगा. लेकिन बच्चे ने 5 मिनट में ही मैप जोड़ दिया और वो अपने पिता के सामने ले आया. यह देखकर पिता हैरान रह गया कि उसने ऐसा कैसे कर लिया. उसने अपने बच्चे से पूछा कि बेटा तुमने इतनी जल्दी मैप कैसे जोड़ लिया.
बच्चे ने बताया कि उसने मैप नहीं देखा. मैप के पीछे एक कार्टून बना हुआ था जिसे मैंने जोड़ा. पिता यह देखकर हैरान रह गए. अनजाने में ही बच्चे ने अपने पिता को एक बड़ी सीख दे दी. पिता केवल मैप का एक पक्ष देख रहे थे और उन्हें इसी वजह से इसको जोड़ना आसान नहीं लग रहा था. लेकिन बच्चे ने इसके पीछे बने कार्टून को देखा और उसने यह समस्या तुरंत सुलझा ली.
ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं. वह समस्याओं का एक पहलू देखते हैं. इसीलिए समस्या के सभी पहलुओं को देखना चाहिए तो समस्या आसानी से हल हो सकती है. क्योंकि एक समस्या के कई हल हो सकते हैं.