एक ही टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने वाला दुनिया का एकमात्र गेंदबाज, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
जिस तरह बल्लेबाज की चाहत होती है कि वह मैच में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए, उसी तरह गेंदबाज भी इच्छा रखता है कि वह मैच में ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल करे. क्या आप सोच सकते हैं कि कोई गेंदबाज एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का कमाल कर सकता है. ऐसा रिकॉर्ड एक खिलाड़ी ने बनाया है. आज हम आपको उस क्रिकेटर के बारे में ही बता रहे हैं, जिसने एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया था, जो आज तक नहीं टूटा है.
ये कमाल 1956 में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जिम लेकर ने किया था, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. सीरीज के चौथे मैच में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 459 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में इंग्लैंड की स्थिति अच्छी थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज यान जानसन ने 45 ओवर में 151 रन देकर चार विकेट झटके.
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 459 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी थी. पहला विकेट गिरने के बाद पूरा पासा ही पलट गया. इंग्लिश कप्तान पीटर मय ने जिम लेकर को गेंदबाजी सौंपीजिम ने गेंदबाजी की शुरुआत में ही ओपनर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 84 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में जिम लेकर ने 16.4 ओवर में 4 मेडन डालते हुए 37 रन देकर नौ कंगारू खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 84 रन पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलना पड़ा.
लेकिन फॉलोऑन की दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया का बहुत ज्यादा बुरा हाल रहा. दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाज जिम लेकर के आगे कोई भी कंगारू खिलाड़ी नहीं टिक सका. उन्होंने दूसरी पारी में 51.2 ओवर में 23 मेडन और 53 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 खिलाड़ियों का विकेट अपने नाम किया. इस तरह जिम लेकर ने दोनों पारियों में 19 विकेट झटके.