एशिया के बाहर सिर्फ ये 3 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ही कर पाए हैं शतक लगाने का कमाल, देखें लिस्ट 

विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए शतक लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. भारतीय क्रिकेट जगत में बहुत कम ही ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हुए हैं जो एशिया के बाहर शतक लगाने में सफल हुए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में.

ऋषभ पंत 

ऋषभ पंत भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज है. जुलाई 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया था. उस मुकाबले में पंत ने 113 गेंदों में 125 रन की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

केएल राहुल 

केएल राहुल की बात करें तो वह भी एशिया के बाहर शतक लगाने में सफल रहे हैं. फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध माउंट माउंगानुई में खेले गए वनडे मैच में राहुल ने 113 गेंदों में 112 रन की पारी खेली थी और अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे. लेकिन फिर भी वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे.

राहुल द्रविड़ 

राहुल द्रविड़ टीम के मौजूदा कोच है और टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय तक खेले. राहुल द्रविड़ ने 1999 के विश्व कप के मुकाबले में श्रीलंका के मैच में 145 रन की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *