ऑनलाइन बिक रही है शैतानी गुड़िया, इसकी कहानी जानकर कांप गई लोगों की रूह

इन दिनों एक भूतिया गुड़िया खूब चर्चा में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे ई कॉमर्स साइट पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. विक्रेता ने इस कथित प्रेतवाधित गुड़िया के बारे में ऐसी कहानी बताई है कि जानकर हर कोई सहम गया है.

फिल्मों में ‘भूतिया’ और ‘शैतानी’ गुड़िया को देखना एक बात है, लेकिन जब असल जिंदगी में ऐसा कुछ सामने आता है तो यह और भी अधिक भयावह लगता है. इन दिनों ऐसी ही एक डॉल खूब चर्चा में है, जिसे ‘भूतिया’ बताया जा रहा है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस गुड़िया को ई कॉमर्स साइट eBay पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, जिसकी कहानी किसी हॉरर फिल्म की कहानी से कम नहीं लगती.

इस गुड़िया के बारे में विक्रेता ने ऐसी कहानी बताई कि जानकर हर कोई सहम गया है. विक्रेता के अनुसार, गुड़िया का नाम एस्टर है, जिसे अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक महिला की प्रॉपर्टी की नीलामी के दौरान खरीदा गया था. दावा है कि महिला एक चुड़ैल थी, जिससे शहर के अधिकांश लोग खौफ खाते थे. महिला के पति की आसामान्य परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद वह 25 वर्षों तक अकेली रही थी.पोस्ट में लिखा है कि उस महिला के पास लगभग 15 गुड़िया थीं, जिनके बारे में कहा जाता था कि वह उनका उपयोग अनुष्ठानों में करती थी. इनमें से आठ अब विक्रेता के पास है. विक्रेता का कहना है कि एस्टर उसकी पसंदीदा डॉल में से एक है. प्रेतवाधित गुड़िया होने के बावजूद वह उसके प्रति खुद को बहुत आकर्षित महसूस करता है.

विक्रेता ने आगे बताया कि ऐसा कहा जाता है कि एस्टर एक 15 साल की लड़की थी, जिसकी 1881 में मृत्यु हो गई थी. वह मानसिक बीमारी से पीड़ित थी और उसका स्वभाव काफी डरा देने वाला था. वह अक्सर दीवारों पर अपना सिर पीटती रहती थी. ज्यादातर बार उसे रोकना पड़ता था. ऐसा बताया जाता है कि किसी अन्य मरीज के हाथों एस्टर की मौत हो गई, जिसका कहना था कि वह एक बुरी आत्मा थी, और उसका मर जाना ही अच्छा था. इस गुड़िया में एस्टर की ही आत्मा है.

पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस गुड़िया की वजह से आपको भारी सिरदर्द, जी मिचलाना, छायादार आंकड़ों का दिखना, किसी के चीखने की आवाज सुनाई देना, वस्तुओं का इधर-उधर खुद से खिसक जाना, कदमों की आहट, और धीमी आवाज में फुसफुसाने जैसा अनुभव हो सकता है.

विक्रेता ने इस भूतिया गुड़िया की कीमत 100 डॉलर (यानि 8,391.81 रुपये) रखी है, जिसे अभी बुक करने पर 30 सितंबर से 18 अक्तूबर के दौरान डिलीवर कर दिया जाएगा. इसके साथ 30 दिन की रिटर्न पॉलिसी भी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *