कन्नड़ शख्स ने हिंदी भाषा को बताया एलियन की भाषा, ब्लिंकिट कंपनी को दे दी पुलिस की धमकी

बेंगलुरु के रहने वाले एक कन्नड़ भाषी शख्स ने हिंदी को एलियन लोगों की भाषा बताया है. इतना ही नहीं, उसने ब्लिंकिट ऐप की सपोर्ट टीम को भी धमकी दे दी कि वो पुलिस के पास जाएगा. दरअसल, ब्लिंकिट की ओर से उसके पास हिंदी में एक नोटिफिकेशन आया था, जिसे देखते ही वो बुरी तरह भड़क गया था.

भारत में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है, क्योंकि यहां अधिकतर लोग हिंदी भाषी ही हैं, पर कई ऐसे राज्य हैं, जहां के लोगों को न तो हिंदी बोलने आती है और न ही वो इस भाषा समझ पाते हैं, पर जरा सोचिए कि भारत के ही लोग अगर हिंदी की बेइज्जती करें तो? जी हां, आजकल ऐसा ही एक मामला काफी चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर हिंदी भाषी लोगों का पारा चढ़ गया है. मामला कुछ यूं है कि कन्नड़ भाषी एक शख्स ने हिंदी को ‘एलियन लैंग्वेज’ बता दिया है. इतना ही नहीं, उसने ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट पर भी जमकर भड़ास निकाली है और पुलिस में जाने तक कि धमकी दे दी.

दरअसल, शख्स ने बेंगलुरु में ग्राहकों के लिए कन्नड़ के बजाय हिंदी भाषा का इस्तेमाल करने पर ब्लिंकिट पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. ब्लिंकिट डिलीवरी ऐप ने उसके पास हिंदी में नोटिफिकेशन भेज दिया है, जिसपर वो भड़क गया था. ब्लिंकिट की सपोर्ट टीम के साथ चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्विटर पर @Metikurke नाम के यूजर ने लिखा है, ‘ब्लिंकिट ने एक हानिकारक सूचना भेजी और ‘गया’ लिखते हुए मुझे शुभकामना दी, जिसका कन्नड़ में मतलब होता है घाव. मैंने उनसे कहा कि अगर मुझे एक और धमकी भरी सूचना मिली तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा. उसके बाद उन्होंने एलियन भाषा में बकवास भेजना बंद कर दिया. हमें इसी तरह से निपटना चाहिए’.

दरअसल, इस मामले की शुरुआत तब हुई जब यूजर को ब्लिंकिट की ओर से हिंदी में एक सूचना मिली, जिसमें लिखा था, ‘देखो यह ऑर्डर 12 मिनट में डिलीवर हो गया’. इसके बाद शख्स ने हिंदी को न सिर्फ ‘एलियन लैंग्वेज’ बताया बल्कि ब्लिंकिट को जमकर फटकाई लगाई. उसने ब्लिंकिट की सपोर्ट टीम से कन्नड़ भाषा में बात करने की मांग की और साथ ही ये भी कह दिया कि ‘अगर आप इस इलाके की आधिकारिक भाषा में सेवाएं नहीं दे सकते तो आप बेंगलुरु में क्यों काम कर रहे हैं?’. उसने बताया कि ‘कन्नड़ बेंगलुरु की एकमात्र आधिकारिक भाषा है’.

हालांकि कन्नड़ शख्स का ये रवैया सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई, आप वाकई नोटिफिकेशन बंद करने का विकल्प इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन नहीं, आपके पास तो इतना खाली समय है कि ट्विटर पर ट्वीट करेंगे’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘क्या मजाकिया व्यवहार है. मुझे आश्चर्य है कि अगर आप इस शिकायत के साथ पुलिस के पास गए तो वे कैसी प्रतिक्रिया देंगे’.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *