कभी आपने देखा है ऐसा चोर, चोरी करने के बाद किया पश्चाताप, सोने का हार चुराने के बाद लौटाए पैसे और……

एक चोर, जिसने तीन साल के बच्चे से सोने का हार चुराया था, ने पश्चाताप करते हुए पत्र भेजकर माफी मांगी और हार बेचने से जो पैसे मिले थे वह वापस कर दिया। घटना कुछ दिन पहले पलक्कड़ के पास हुई थी, जब एक चोर ने तीन साल के बच्चे के गले से 1.75 सॉवरेन (एक सॉवरेन बराबर 7.98 ग्राम) वजन का सोने का हार लूट लिया था। परिवार को बाद में हार के गायब होने का एहसास हुआ। फिर उन्होंने यह सोचकर हार की खोज शुरू की कि बच्चे ने अनजाने में उसे कहीं गिरा दिया है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी हार का पता नहीं चला।

हालाँकि कुछ दिनों बाद उन्हें रसोई के पास रखा एक लिफाफा मिला, जिसमें पैसे और माफ़ीनामा वाला पत्र था। पत्र उस चोर का था जिसने अपने अपराध के लिए माफ़ी मांगी थी और लिखा था कि हार बेचने के बाद उसके मन में गहरा अपराध बोध आ गया। भले ही उसने हार 55,500 रुपये में बेच दिया है, लेकिन वह पूरे पैसे लौटा रहा है। उम्‍मीद है कि वे उसे माफ कर देंगे। –आईएएनएस

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *