कभी पब्लिक की डिमांड पर छक्के मारता था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन आज किराए के घर में रहने के लिए है मजबूर
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी बहुत अमीर हो जाते हैं, क्योंकि बीसीसीआई की तरफ से उन्हें खूब पैसा मिलता है और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती है. लेकिन एक भारतीय ऑलराउंडर ऐसा है, जो आर्थिक तंगी के चलते किराए के घर में रहने को मजबूर है. इस खिलाड़ी की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में जाकर शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी. हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह हैं सलीम दुर्रानी, जिनके बारे में हाल ही में मशहूर क्रिकेट जर्नलिस्ट विजय लोकापल्ली ने ट्विटर के जरिए बताया था कि उनकी आर्थिक स्थिति कैसी है और उन्हें लोगों की मदद की जरूरत है.
ऐसा कहा जाता है कि सलीम दुर्रानी छक्का जड़ने में माहिर थे. अगर भीड़ में से कोई दर्शक उनसे छक्का लगाने को कहता था तो वह ऐसा करते थे. वह गेंदबाजी भी कर लेते थे और एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम उनके ऊपर निर्भर थी. अफगानिस्तान में जन्मे सलीम दुर्रानी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे. लेकिन अब उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि वह किराए के घर में रहने को मजबूर हैं. उन्हें बीसीसीआई की तरफ से जो पेंशन मिलती है, उससे ही उनका जीवन यापन हो रहा है. सलीम दुर्रानी ने अपने करियर में भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1202 रन बनाए और 75 विकेट भी चटकाए.