कहते है भारत के इस किले में आज भी छुपा हुआ है अरबों का खजाना

भारत में राजाओं के पास कई सारे के लिए थे। जो किसी न किसी वजह से फेमस है। ऐसा ही एक मशहूर किला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में है। जो ज्यादा रहस्य्मयी है। कहते हैं कि इस किले में किसी अज्ञात जगह पर अरबों का खजाना छुपा हुआ है जिसे आज तक खोजा नहीं जा सका है।

यहाँ मौजूद है भारत का वो किला  जिसमें छुपा है अरबों का खजाना

इसके लिए को सुजानपुर के लिए के नाम से जाना जाता है। यहां छुपे खजाने की वजह से से हमीरपुर का खजांची किला भी कहा जाता है। इसके लिए को कटोच वंश के राजा अभय चंद्र ने 260 साल पहले यानी कि 1758 में बनवाया था। इसके बाद यहां राजा संसार चंद ने राज किया था।

हालांकि कहते तो यह भी है कि इसके लिए आज भी राजा संसार चंद का खजाना मौजूद है। लेकिन इस खजाने के रहस्य से ना तो किसी ने पर्दा उठाया है और ना ही कोई आज तक इस खजाने के पास भी पहुंच पाया है।

ऐसा माना जाता है कि किले के अंदर ही एक 5 किलोमीटर लंबी सुरंग है। लेकिन इस सुरंग के अंतिम छोर तक आज कोई भी नहीं पहुंच पाया है रास्ता तंग और अंधेरा होने के कारण इस सुरंग में 200 मीटर से ज्यादा अंदर जाने के बारे में कोई भी व्यक्ति नहीं सोचता है।

किले के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि किले में अजीब अजीब सी आवाजें आती हैं। उनका मानना है कि खजाने की रक्षा के लिए में मौजूद रूहानी ताकत है करती है हालांकि इसका अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *