किंग कोबरा के जहर से भी जहरीला है इस पेड़ का जहर, मिनटों में इंसान को सुला सकता है मौत की नींद
पेड़ों के लेकर आम तौर पर आपने यह सुना होगा कि यह धरती पर इंसानों के लिए ऑक्सीजन देते हैं और उनके जीवन दाता हैं. पर दुनिया में ऐसे कई पेड़ है जो इंसान की मौत का कारण भी बन सकते हैं. जानकर हैरानी हुई होगी लेकिन यह पेड़ इतने जहरीले होते हैं कि क्षण भर में इंसान की जीवन लीला समाप्त कर सकते है. तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ पेड़ों के बारे में…
बहुत ही सुंदर और खूबसूरत दिखने वाला पेड़ सरबेरा ओडोलम सुसाइड ट्री के नाम से जाना जाता है. इस पेड़ में एक वयस्क किंग कोबरा से भी ज्यादा जहर होता है जो इंसान की जान लेने के लिए काफी है. भारत सहित दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ क्षेत्रों में यह पेड़ पाया जाता है जो इंसान की जान की कोई कीमत नहीं समझता है.
दरअसल वैज्ञानिकों ने शोध करके पाया है कि इसके बीज में सरबेरिन नामक तत्व पाया जाता है जो अत्यधिक जहर युक्त होता है. यह पेड़ विश्व में पाए जाने वाले अन्य जहरीले पौधों के मुकाबले बहुत ज्यादा जहरीला होता है जो इंसान की जान ले लेता है.रिपोर्ट से पता चला है कि इस पेड़ से हर हफ्ते किसी ना किसी व्यक्ति की जान चली जाती है.
भारत में यह पेड़ सुसाइड ट्री के नाम से जाना जाता है.इस पेड़ के जहर की एकदम थोड़ी सी मात्रा शरीर में जलन, सिर दर्द, उल्टी ,अनियमित धड़कन और डायरिया जैसी परेशानियों का कारण बन सकती है. इस पैड का इस्तेमाल करने पर चंद घंटों के अंदर ही इंसान की मौत हो जाती है. इस पेड़ के निशान को ढूंढा बहुत ही जटिल काम होता है.