किन्नर से शादी करने के बाद एकदम खुश था युवक, फिर सामने आई एक ऐसी सच्चाई जिसे जान पैरों तले खिसक गई जमीन

बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले महबूब आलम को किन्नर मेहंदी उर्फ सोनी से प्यार हुआ तो शादी रचा ली. दोनों पति-पत्नी की तरह अखलासपुर गांव के पटिया बस्ती के पास किराए में घर में किराए के मकान में रहने लगे. इसी बीच, महबूब आलम को किन्नर सोनी की चौंकाने वाली सच्चाई पता चली तो उसका दिल टूट गया. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?

कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के पटिया बस्ती के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. युवक किराए से घर पर रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी है. मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मोहम्मद महबूब आलम पुत्र मोहम्मद खुर्शीद आलम के रूप में हुई.

सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि मेरा भाई महबूब आलम ने चैनपुर थाना क्षेत्र के अरइल गांव निवासी मेहंदी उर्फ सोनू किन्नर के साथ शादी की थी. दस साल से दोनों पति-पत्नी की तरह एकसाथ रहते थे. 10 दिन पहले मेहंदी किन्नर किसी दूसरे लड़का के साथ फरार हो गई है. तब से ही मेरा भाई तनाव में रहता था. जानकारी के मुताबिक, मेहंदी किन्नर से महबूब का झगड़ा भी हुआ था. आज उसका शव मिला है.

मृतक महबूब आलम ने अपने प्यार के लिए जमाने से लड़ाई की. वह अपने परिवार के साथ नहीं, बल्कि किराए के मकान पर किन्नर मेहंदी के साथ रहता था. बीते कुछ समय से सोनू के बेवफाई की खबरों ने महबूब आलम का दिल तोड़ दिया था. दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे.

भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल का मुआयना किया. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन ने कोई आवेदन नहीं दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *