कुत्ते-बछेड़े मैं हुई लड़ाई, फिर गुस्से में डेयरी संचालक ने किया बेरेहमी की सारी हदे पार…..

उत्तर प्रदेश के मुरदाबाद में कुत्ते ने बछड़े को काट लिया. इस बात से डेयरी संचालक गुस्सा गया. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्ट्रीट डॉग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में सामाजिक संस्था ने कोतवाली में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के द्वारा डॉग की हत्या के मामले में दो नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डेयरी संचालक ने स्ट्रीट डॉग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. डॉग को पीटते हुए डेयरी संचालक का वीडियो वायरल हो रहा है. डेयरी संचालक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर स्ट्रीट डॉग की डंडे से पिटाई की. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पीपुल फॉर एनिमल्स सामाजिक संस्था की टीम ने उसे इलाज के लिए पशु अस्पताल ले गई. जहां पर देर रात उपचार के दौरान स्ट्रीट डॉग की मौत हो गई.

मुरादाबाद पीपुल फॉर एनिमल्स संचालिका की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. संचालिका के द्वारा दो लोगों को नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मृतक स्ट्रीट डॉग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मुरादाबाद जिले के कोतवाली थाना इलाके के कंजरी सराय निकट मेडिकल मार्केट निवासी डेयरी संचालक प्रेम ने स्ट्रीट डॉग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. प्रेम जिस कॉलोनी में रहता है वहां गौशाला है. शाम के समय उसने गौशाला से बछड़ा व गाय को बहार छोड़ दिया था. इसी दौरान गली में बछड़े ने स्ट्रीट डॉग को लात मार दी. पलटवार करते हए स्ट्रीट डॉग ने बछड़े के काट लिया. यह देख प्रेम भड़क गया और स्ट्रीट डॉग को ढूंढने लगा. जैसे ही प्रेम को वह दिखाई दिया उसने दौड़ते हुए डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी.

प्रेम ने लगातार स्ट्रीट डॉग के ऊपर कई बार डंडे से वार किए, जिसमें पीट-पीटकर स्ट्रीट डॉग को अंधमरा कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास भी किया गया लेकिन उसने किसी की बात ना सुनी. पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल स्ट्रीट डॉग की सूचना एनजीओ की टीम को मिली. टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में घायल अवस्था में स्ट्रीट डॉग को उपचार के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *