कोलकाता पुलिस खाकी वर्दी की जगह आखिर सफेद वर्दी क्यों पहनती है, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

पूरे देश में पुलिस की वर्दी का रंग खाकी होता है। यह तो हम सभी लोग जानते हैं लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं क्या कोलकाता की पुलिस सफेद वर्दी पहने क्यों रहती है आपने कभी सोचा है कि यहां की पुलिस खाकी वर्दी क्यों नहीं पहनती।

खाकी वर्दी और सफेद वर्दी अंग्रेजों के जमाने से ही चली आ रही है। ब्रिटिश राज में जो पुलिस का गठन हुआ था तब उन्होंने सफेद रंग की वर्दी पहनती थी लेकिन ज्यादा देर तक ड्यूटी करने के दौरान वो जल्दी जल्दी हो जाती थी। इस कारण पुलिस कर्मियों की वर्दी का रंग बदलकर खाकी रंग दिया गया।

खाकी वर्दी की जगह सफेद वर्दी पहनती है कोलकाता पुलिस, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

सफेद रंग की वर्दी पर अलग-अलग रंग लगने की वजह से जवानों की यूनिफार्म भी अलग-अलग रंगों की तरह दिखने लगते थे। ऐसे में यह पहचान पाना मुश्किल हो जाता था कि वह शख्स पुलिस का है या फिर जवान का है। इस समस्या से निजात पाने की अंग्रेज अफसरों ने खाकी रंग की बढ़ती बनवाई ताकि वह जल्दी से जल्दी ना हो सके।

सन 18 सो 57 में अंग्रेज अफसर ने पहली बार आधिकारिक तौर पर खाकी रंग की वर्दी को अपनाया था। तब से यही था कि रंग की वर्दी पुलिस की वर्दी बन गई तब तक लगातार चली आ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पश्चिम बंगाल के पुलिस खाकी वर्दी पहनती है लेकिन कोलकाता की पुलिस सफेद वर्दी पहनती है।

उस समय कोलकाता पुलिस को भी खाकर रंग की वर्दी पहनने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन उन्होंने उसे खारिज कर दिया था उन्होंने इसके पीछे का कारण दिया था कि कोलकाता तटीय इलाका है और यहां काफी ज्यादा गर्मी और नमी रहती है। इस वजह से यहां पर सफेद रंग ज्यादा बेहतर है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *