क्या आप जानते हैं टाइटनोबोआ या एनाकोंडा दोनों में आखिर सबसे बड़ा सांप कौन-सा है? जानिए
दुनिया में जब भी सबसे बड़े सांप का जिक्र होता है तो लोगों के ध्यान में अजगर ही आते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि दुनिया का सबसे लंबा सांप कौन सा है? हाल ही में यह जिक्र कुछ ज्यादा ही हो रहा है. लेकिन दुनिया के दो सबसे चर्चित सांप, एनाकोंडा और टाइटनोबोआ में से ज्यादा लंबा कौन सा है. इससे पहले की हम आपको इस सवाल का जवाब दें, बता दें कि बहुत से लोग एनाकोंडा को दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक सांप मानते हैं. सबसे लंबे सांपों की सूची में ये दोनों ही सांप नहीं है. लेकिन फिर भी तुलना सबसे ज्यादा इन्हीं की होती है.
एनोकोंडा सांप- दुनिया में सबसे मशहूर
वैसे तो सांप की लंबाई में पाइथन सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा में हैं, लेकिन एनाकोंडा की प्रजातियां कई पाइथन सांपो को पछाड़ देती हैं. इनमें ग्रीन एंनाकोंडा सबसे लंबा सांप माना जाता है. ये सांप अमेजन की दलदली भूमि और जलधाराओं में चुपके से रेंगने वाले जानवर के तौर पर पहचाने जाते हैं. इनकी लंबाई 9 से 10 मीटर तक होती है.
दुनिया के सबसे भारी सांप होते हैं ये
स्मिथसोनियन नेशनल ज़ू एंड कंजर्वेशन बायोलॉजी इंस्टीट्यूट के अनुसार, ग्रीन एनाकोंडा आज पृथ्वी पर सबसे भारी सांपों की प्रजाति है, इनमें से कुछ सांपों का वजन 250 किलोग्राम तक पाया गया है. सबसे बड़े हरे एनाकोंडा का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन 2016 में ब्राजील में निर्माण श्रमिकों को 10 मीटर) लंबा एक सांप मिला था.
दोनों में से कौन है लंबा?
दूसरी तरफ टाइटनोबोआ नाम का सांप भी कम मशहूर नहीं है. जब भी सबसे लंबे सांपों की बात होती है इसका जिक्र जरूर होता रहा है. टाइटेनोबोआ सेरेजोनेंसिस कभी दक्षिण अमेरिका के नम जंगलों और नदियों में रेंगा करता था. टाइटेनोबोआ अब तक मौजूद सबसे बड़े ज्ञात सांपों में से एक माना जाता रहा है. यह सांप भले ही आज मौजूद ना हो, लेकिन 6 करोड़ साल पहले ये सांप 13 मीटर लंबे हुआ करते थे. जाहिर है टाइटनोबोआ ही एनाकोंडा से ज्यादा लंबा सांप है
पर आपको यह जानकर हैरानी होगी हाल ही में यानी इसी महीने अप्रैल 2024 में एक नए दावेदार की घोषणा की गई है. जबकि टिटानोबोआ ने एक दशक से भी अधिक समय तक सबसे बड़े ज्ञात सांप के रूप में रिकॉर्ड कायम रखा था. लाइव साइंस के मुताबिक पाया गया है कि भारत में एक खदान से निकला, वासुकी इंडिकस टाइटेनोबोआ से भी 2 मीटर लंबा रहा होगा. इसकी लंबाई 11 से 15 मीटर के बीच की थी. इस विशाल, विलुप्त सांप का नाम हिंदू धर्म में नागों के पौराणिक राजा वासुकी के नाम पर रखा गया है. यह सांप 4.7 करोड़ साल पहले पाए जाते थे.