क्या आप जानते हैं सांप के नही होते हैं कान, फिर वह सुनता कैसे है, कैसे उसे पता चलता है कि कोई उसके आसपास है

सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक है. कई लोग तो सांप का नाम सुनकर बहुत डर जाते हैं. सांप से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं, जिनके बारे में लोगों को नहीं पता. सांप के कान से जुड़े हुए कुछ फैक्ट हैं जिनके बारे में लोग जानते नहीं हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि सांप कैसे सुनते हैं, क्योंकि उनके का तो आपने देखे ही नहीं होंगे. हालांकि ऐसा नहीं है कि सांप सुन नहीं पाते.

S

भले ही सांप के बाहरी कान नहीं होते लेकिन उनके शरीर में सुनने के लिए एक सिस्टम होता है, जिसके जरिए वह किसी की भी आहट सुन सकते हैं. सांप के शरीर में एक छोटी सी हड्डी होती है, जो जबड़े की हड्डी को भीतरी कान की हड्डी से जोड़ती है. सांप ध्वनि को अपनी त्वचा से महसूस करते हैं और इसके बाद यह आवाज उनके दिमाग तक पहुंचती है.

सांप के कान बिल्कुल इंसानों की तरह होते हैं ,लेकिन उनमें बस ईयर ड्रम नहीं होते हैं. सांपों के सुनने की क्षमता थोड़ी सीमित होती है. यह केवल 200 से 300 हर्ट्ज की ध्वनि सुन सकते हैं. दुनियाभर में सांपों की 2500-3000 प्रजातियां पाई जाती हैं. सबसे जहरीले सांप दक्षिण-पूर्व एशिया और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *