क्या आप जानते हैं स्टेनलेस स्टील और स्टील में आखिर क्या अंतर होता है, नही जानते तो जान लीजिए
स्टील और स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल भारी मात्रा में हो रहा है. इन दोनों के बीच काफी अंतर है. स्टील, लोहे और कार्बन को मिलाकर बनती है, जिसे कार्बन स्टील या हल्का स्टील भी कहा जाता है. वहीं स्टेनलेस स्टील, क्रोमियम, निकिल, नाइट्रोजन और मौलीब्डेनम आदि मिलाकर बनाई जाती है, जो जंग प्रतिरोधी होती है.
स्टेनलेस स्टील जल्दी खराब नहीं होती. जबकि स्टील में जल्दी जंग लग जाती है. लेकिन स्टील, स्टेनलेस स्टील की तलना में ज्यादा मजबूत होती है, क्योंकि इसमें कार्बन होता है. कार्बन स्टील, स्टेनलेस स्टील की तुलना में कम प्रतिरोधी होती है.
कार्बन स्टील चुंबकीय होती है जबकि स्टेनलेस स्टील चुंबकीय नहीं होती है. स्टेनलेस स्टील मैट फिनिश से चमकदार होता है. जबकि स्टील फीका होता है. स्टेनलेस स्टील, स्टील की तुलना में ज्यादा भारी होता है. स्टेनलेस स्टील, स्टील की तुलना में ज्यादा महंगा होता है, क्योंकि स्टील बनाने में ऑलिंगिंग कार्बन का इस्तेमाल होता है.