क्या आप जानते हैं हवाई जहाज के बोर्डिंग पास पर लिखे इन 6 डिजिट का मतलब, जानिए

जब भी आप हवाई जहाज से यात्रा करते हैं तो आप टिकट खरीदने के बाद सबसे पहले चेक करते हैं कि सीट कौन-सी है, कोच कौन-सा है. आप यह सब चीजें सबसे पहले देखते हैं. लेकिन क्या कभी आपने बोर्डिंग पास पर लिखेे 6 Alphanumeric नंबरों पर ध्यान दिया है. आखिर इनका क्या काम होता है. यह क्या होते हैं।

बोर्डिंग पास पर छपे इन नंबरों को देखकर केवल आपको ही परेशानी नहीं होती बल्कि डिजाइनर और रचनात्मक निदेशक टायलर थॉमसन ने कहा था- यह नंबर ऐसे लगते हैं जैसे मानो किसी ने आंखों पर पट्टी लगा दी है. ऐसा लगता है जैसे सौ बार व्हिस्की का पांचवा गिलास पीकर घूमते हुए एक टेबल से टकराने के बाद इन नंबरों को पढ़ना शुरू किया हो. लेकिन आपको बता दें यह नंबर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.

ये कोड 6 अक्षरों का होता है तो आपको Passenger Name Reference (PNR) होता है. इसके साथ ही यह Record Locator और Reservation Code के नाम से भी बोर्डिंग पास में आता है. इस कोड में पूरी एयरलाइंस की जानकारी होती है जिसका बाद में पता लगा सकते हैं.

आपकी डिटेल्स बदल सकती हैं या आपका अकाउंट भी हैक हो सकता है. इसीलिए आपको कभी अपने बोर्डिंग पास की टिकट सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए. अगर हैकर ने आपका कोड हैक कर लिया तो आपको बहुत मुश्किल हो सकती है.

आपके बोर्डिंग पास पर StandAlone Letter होता है. जो आपके बुकिंग क्लास के बारे में बताता है. जैसे ए या एफ वाले हमेशा ही इकोनामी क्लास में होते हैं. जबकि क्यू वाले एक इकोनॉमी टिकट होता है, जिसे रियायती दर पर ही खरीदा जाता है. अगर बोर्डिंग पास पर बी लिखा होता है तो इसका अर्थ है वह अपग्रेड कर दी गई है.

S/O का मतलब Stopover होता है, यानी कि आप किसी भी ओवर में 24 घंटे के लिए रुक सकते हैं. STPC का मतलब Stopover का भुगतान Carrier से किया जाएगा.

SSSS का मतलब होता है TSA द्वारा ‘Secondary Security Screening Selection’ के लिए रोका जाना संभव नहीं है, बल्कि आपको उच्च सुरक्षा दी जाएगी. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपने लास्ट मिनट या इंटरनेशनल वन-वे उड़ानें बुक की है या शायद आपने High-Risk Country’ की यात्रा की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *