क्रिकेट इतिहास के वो मनहूस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जिन्हें कोई भी खिलाड़ी कभी नही चाहेगा तोड़ना
क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनता रहता है और टूटता रहता है. कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा. ऐसे ही कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम दर्ज कराना नहीं चाहेगा.
T20 के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज है. 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले गए एक मैच में एक ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 36 रन लुटाए थे. युवराज सिंह ने उस ओवर में 6 छक्के जड़े थे.
सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है. वैसे तो सनथ जयसूर्या बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज रहे. लेकिन वह अपने करियर में 53 बार शून्य पर आउट भी हुए, जो बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ना चाहेगा.
नर्वस नाइंटीज
सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने भले ही अपने करियर में 100 शतक लगाए. लेकिन वह 28 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार भी हुए.
टेस्ट के 1 ओवर में नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड
यह शर्मनाक रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोस के नाम दर्ज है. कर्टली एंब्रोस ने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए टेस्ट मैच में एक ओवर में 9 नो बॉल फेंकी थी और इस तरह वह ओवर 15 गेंदों का हो गया था.