क्रिकेट की दुनिया में इन भारतीय क्रिकेटरों के नाम हैं अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट में वैसे तो रिकॉर्ड की लंबी लिस्ट है. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भारतीय क्रिकेटरों के नाम दर्ज हैं, जिनको ना तो फैंस याद करना चाहते हैं और ना ही वह खिलाड़ी, जिनके नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हैंं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं.
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है. लेकिन उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. अपने करियर में 173 टेस्ट पारियों में राहुल द्रविड़ 55 बार बोल्ड हुए हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी पूर्व भारतीय कप्तान हैं जिनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. लेकिन उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो वह याद नहीं करना चाहेंगे. यह रिकॉर्ड है बतौर विकेटकीपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड आउट होने का. अपने करियर में धोनी 9 बार बोल्ड आउट हुए हैं.
बापू नाडकर्णी
बापू नाडकर्णी के नाम दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध एक टेस्ट मैच में 131 डॉट बॉल यानी 21 ओवर 5 बॉल लगातार डॉट फेंकी थीं.
बीएस चंद्रशेखरन
बीएस चंद्रशेखरन दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके द्वारा लिए गए विकेटों की संख्या उनके द्वारा बनाए गए रनों से ज्यादा है. चंद्रशेखरन ने अपने करियर में 242 विकेट चटकाए, जबकि 167 रन बनाए.