खेतों में छुपकर मिलते थे,होती थीं मोहब्बत की बातें ,फिर हुआ कुछ ऐसा…गाँव भर मेंमच गई हलचल….

बिहार के किशनगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. एक शादीशुदा महिला से एक युवक खेतों में चोरी चोरी मिल रहा था. एक दिन ऐसा कुछ हुआ कि सबके सामने मामला आ गया.

बिहार में प्यार का एक अनोखा अंत देखने को मिला. यहां प्रेमी जिस खेत में छिप-छिपकर शादीशुदा प्रेमिका के साथ मिलता था. समय बिताता था. वहीं उसे दफना दिया. यह सनसनीखेज और चौंकाने वाली घटना किशनगंज जिले से सामने आई है. यहां युवक ने न सिर्फ एक महिला की निर्मम हत्या की, बल्कि इसके बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

प्रेमी ने साफ-साफ शब्दों में कबूल किया कि हत्या का जिम्मेदार वही है, जिसे सुनकर पुलिस भी कुछ पलों के लिए हैरान रह गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने महिला के परिजनों के आरोप पर सास-ससुर को गिरफ्तार किया था. सास-ससुर की गिरफ्तारी के महज 2 दिन बाद महिला के प्रेमी मोहम्मद भट्टू ने थाने में सरेंडर किया है. वहीं, प्रेमी के सरेंडर करने के बाद अब सास-ससुर को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिछला पंचायत के पतलुआ गांव में 2 दिन पहले एक मक्के के खेत से 21 साल की शादीशुदा महिला नूरी का शव मिला था. महिला के पिता ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर जांच शुरू की. उसके बाद 27 मार्च 2025 को नूरी के ससुर और जेठ को हिरासत में ले लिया गया. मगर, 28 मार्च को मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब एक युवक खुद थाने पहुंच गया और उसने इस हत्या की पूरी जिम्मेदारी अपने सिर ले ली.

सरेंडर करने आया आरोपी मोहम्मदपुर का रहने वाला मोहम्मद भट्टू है. मृतका नूरी और भट्टू पड़ोसी थे. दोनों के बीच पहले जान पहचान हुई. फिर बातचीत इतनी बढ़ी कि रिश्ता प्यार में बदल गया. मगर, लड़की पहले से शादीशुदा थी. वह भट्टू पर शादी करने का दवाब बना रही थी. यहां तक कि उसने भागने की बात भी कही. मगर, भट्टू ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था. नूरी धमकी दे रही थी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह उसके घर आ जाएगी. इससे परेशान होकर आरोपी ने नूरी को मक्के के खेत में मिलने के लिए बुलाया और वहां उसकी हत्या कर शव को खेत में ही दफना दिया.

बाद में खेत के मालिक की नजर लाश पर पड़ी. इसकी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नूरी की 3 महीने की एक बेटी भी है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग मृतका के ससुराल वालों, जो पहले गिरफ्तार किए गए थे, को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि युवक ने सरेंडर कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *