गंदी वीडियो बनाकर महिलाएं करती थीं ब्लैकमेल, परेशान होकर युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

यूपी के बिजनौर जिले में एक युवती ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सुसाइड नोट में लिखा था कि दो महिलाएं उसे अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करती थीं। जानें पूरा मामला…

बिजनौर से एक खौफनाक खबर सामने आई है। दो महिलाएं एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही थीं। परेशान युवती ने गांव झलरा के पास शनिवार सुबह बिजनौर-किरतपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मृतक युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गांव के एक युवक और दो महिलाओं पर धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के झलरा निवासी एक युवती शनिवार की सुबह नौ बजे गांव के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और बिजनौर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी छोड़कर किरतपुर की ओर जा रहे रेल इंजन के आगे कूद गई। इंजन के आगे कूदने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि एक युवक ने उसे बुलाकर चोरी से उसका वीडियो बना लिया और उसे पता भी नहीं चला। वह अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं, दो महिलाएं भी युवक का साथ दे रही हैं। तीनों मिलकर उसे परेशान कर रहे हैं और इसी वजह से वह आत्महत्या का रही है। युवती की मौत की खबर से इलाके में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और साथ ही सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *