गांजे की वजह से लगा था इस विदेशी खिलाड़ी पर बैन, लेकिन मैदान पर वापसी के बाद किया वो कमाल जिसे नहीं कर पाया है कोई
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम का करियर बहुत ही शानदार रहा. उन्होंने गेंद और बल्ले के दम पर कई मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई. लेकिन उनका करियर विवादों में भी रहा. 21 अगस्त का दिन उनके करियर में बेहद खास रहा. 35 साल पहले 21 अगस्त के दिन इयान बॉथम ने क्रिकेट में वापसी की थी और अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था.
इयान बॉथम के ऊपर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2 महीने का बैन लगाया था, क्योंकि उन्होंने गांजा पिया था. यह बात उन्होंने खुद कुबूल की थी. लेकिन दो महीने बाद जब 21 अगस्त को इयान बॉथम ने मैदान पर वापसी की तो धमाल मचा दिया. ओवल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में उन्होंने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 59 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे.
यह मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था. हालांकि अपने प्रदर्शन की वजह से इयान बॉथम दुनियाभर में छा गए थे. इयान बॉथम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से अक्सर लड़ाई होती रहती थी. उनकी कभी भी इयान चैपल के साथ नहीं बनी. 2012 में ये दोनों दिग्गज एडिलेड मैदान के बाहर भिड़ गए थे और दोनों ने एक-दूसरे का गला पकड़ लिया था