गुजरात; पार्सल में हुआ ब्लास्ट तो हर तरफ मच गया हड़कंप, डिलीवरी करने आया शख्स और लेने वाला दोनों हुए बुरी तरह घायल

गुजरात के साबरमती में एक पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे पार्सल पहुंचाने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घटना साबरमती जिले के शिव रो हाउस इलाके की है।

गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती इलाके में पार्सल में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। पार्सल डिलीवरी करने वाला और पार्सल लेने वाला दोनों घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे शिवम रो हाउस में हुई। पुलिस के मुताबिक पार्सल डिलीवरी करने वाला और पार्सल लेने वाला दोनों घायल हैं। पुलिस के मुताबिक पार्सल में बैटरी में ब्लास्ट हुआ। पार्सल ब्लास्ट की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर तहकीकात शुरू की ।

पुलिस अधिकारी नीरज कुमार बरगुर्जर ने बताया कि साबरमती में गौरव गढ़वी नामक व्यक्ति बलदेव के आवास पर आया और एक पार्सल सौंपा जो फट गया। आरोपी गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के बीच आंतरिक विवाद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड, एफएसएल मौके पर मौजूद है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पार्सल बनाकर लेकर आया था। पार्सल में ब्लेड और इलेक्ट्रॉनिक स्विच भी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में किसी की जान नहीं गई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। साबरमती पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गौरव गढ़वी के रूप में हुई, जो यहां बलदेवभाई को पार्सल पहुंचाने आया था। हालाँकि, डिलीवरी के दौरान पार्सल में विस्फोट हो गया, जिससे बलदेवभाई के भाई किरीट सुखाड़िया और गढ़वी खुद घायल हो गए।

https://twitter.com/ANI/status/1870370861083160646?t=ojs8s1lKzePqZWZSsCGc5Q&s=19

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि यह धमाका निजी पारिवारिक विवाद का नतीजा था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि विस्फोट में शराब के कंटेनरों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। विस्फोट को अंजाम देने में शामिल लोगों के नामों की पहचान कर ली गई है और जांच जारी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *