घर आया IPS अफसर का रिश्ता, घर वाले हो गए ख़ुशी से निहाल, लेकिन शादी के कुछ दिन पहले बाहर आया असली सच…
राजस्थान के एक युवक ने खुद को आईपीस ऑफिसर बताकर अपनी शादी तय करवा ली थी. लड़की वाले भी सरकारी दामाद पाकर खुश थे. लेकिन तभी ऐसी असलियत सामने आई कि सबके होश उड़ गए.
शादी-ब्याह ऐसा मामला है, जिसमें लोग अच्छे से जांच-परख कर रिश्ता करते हैं. एक बार रिश्ता जुड़ जाने के बाद उसे निभाना ही पड़ता है. भारत में अच्छे से जांचने के बाद भी कई लोग इसमें धोखा खा जाते हैं. कहीं लड़की गलत निकलती है तो कभी लड़का फ्रॉड मिल जाता है. हालांकि, कुछ खुशकिस्मत लोगों को धोखा मिलने से पहले ही इसकी भनक लग जाती है.
ऐसा ही एक खुशकिस्मत परिवार राजस्थान के जयपुर का निकला. यहां एक परिवार के पास लड़के का रिश्ता आया. लड़के ने खुद को आईपीएस अफसर बताया. उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर की कई तस्वीरें थी. फोटोज देखकर सबको यकीन भी हो गया कि उनका होने वाला दामाद आईपीएस ऑफिसर है. लेकिन शादी से पहले जो खुलासा हुआ, उसके बाद लड़की वालों ने तुरंत रिश्ता तोड़ दिया.
लड़की पक्ष ने इस मामले को लेकर प्रागपुरा पुलिस में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोपी सुनील कुमार पर फ्रॉड का आरोप लगाया है. बद्री प्रसाद चौहान ने पुलिस को बताया कि वो अपनी बेटी के लिए लड़का देख रहे थे. समाज के लोगों से उन्हें सुनील कुमार के बारे में पता चला. सुनील कुमार ने बताया था कि उसने तीन महीने कोटा में राजस्थान पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल काम किया था. उसके बाद उसका चयन इनकम टैक्स में हुआ और फिर वो अलवर में काम करने लगा. इस बात पर विश्वास कर उन्होंने अपनी बेटी की सगाई सुनील से करवा दी. थोड़े दिन बाद सुनील ने बताया कि उसका चयन आईपीएस के तौर पर हो गया है और वो मसूरी ट्रेनिंग करने जा रहा है. इस बीच सुनील ने लड़की के भाई और दोस्तों को घुमाने का ऑफर दिया. इसी ट्रिप में लड़की के भाई के सामने सारी असलियत आ गई.
युवक असल में कोई ऑफिसर नहीं था. मसूरी में उसकी किराने की दुकान थी. वो उसी से अपना घर चला रहा था. मसूरी में स्थित आईपीएस ट्रेनिंग सेंटर में जाकर युवक तस्वीरें क्लिक कर लेता था. उसे ही सोशल मीडिया पर शेयर करता था और खुद को सरकारी अफसर बताता था. जब ये असलियत सामने आई तो लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. जब सगाई में दिया सामान वापस मांगा गया तो युवक ने मना कर दिया. अब लड़की वालों ने इस मामले को लेकर केस दर्ज किया है.