घर बैठे-बैठे ही लखपति बन गई ये महिला, अब तक कर चुकी है 25 लाख रुपए की कमाई, जानिए आखिर ऐसा क्या करती है काम
पैसे कमाने के आपने कई तरीके सुने होंगे, लेकिन एक महिला अपने बाल बेचकर लखपति हो गई. हर महीने 25 लाख रुपये की कमाई कर रही है. उसके बालों की इतनी डिमांड है कि वह पूरी नहीं कर पा रही है. उसका दावा है कि कोई भी ये बिजनेस शुरू कर सकता है और घर बैठे लाखों रुपये कमा सकता है. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उसके चाहने वालों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल की अमांडा लियोन (Amanda Leon) एक मॉडल है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. अमांडा लियोन ने कहा, कुछ दिनों पहले मेरे एक फॉलोवर्स ने मैसेज किया, लिखा-आपके बाल बेहद सुंदर हैं. क्या आप इनकी एक लट मुझे दे सकती हैं; इसके लिए मैं आपको 71 पाउंड (तकरीबन 7500 हजार रुपये) दे सकता हूं.
यहां से आया बिजनेस आइडिया
अमांडा ने कहा, जैसे ही उस शख्स ने मुझसे ये डिमांड की, मुझे बिजनेस आइडिया आ गया. फिर मैंने सोशल मीडिया पर तलाशना शुरू किया. यह जानने के बाद कि लोग मेरे बालों के लिए लाखों खर्च करने के लिए तैयार हैं, मैंने बालों को बेचना शुरू किया. तब से अब तक मैं अपने बालों को बेचकर 24,000 पाउंड (तकरीबन 25 लाख रुपये) कमा चुकी हूं. बहुत सारे लोग मेरे बालों को गिफ्ट के रूप में मांगते हैं. एक छोटा सा टुकड़ा खरीदते हैं. इसके लिए मैं उनसे हजारों रुपये लेती हूं.
नहाने का पानी बेचकर धूम मचा दी थी
अमांडा ने कुछ दिनों पहले अपने नहाने का पानी बेचकर धूम मचा दी थी. तब उसने कहा था कि वह अपनी सगाई के लिए पैसे जुटाना चाहती है. इसलिए अपने नहाने का पानी बेच रही है. अमांडा ने कहा, यह पागलपन से भरा विचार था. लेकिन उसके बाद मुझे इनते अनुरोध आए कि मैं दंग रह गई. कुछ लोगों को यह अजीब या निरर्थक लग सकता है. लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो लोगों को खुश देखकर मेरे चेहरे पर भी खुशी आ जाती है. सिर्फ अमांडा ही नहीं, लंदन की रहने वाली 27 साल की कैमिली एलेक्जेंडर भी बाल बेचकर लाखों कमा रही हैं. अब वे अपने बालों को कभी नहीं कटवाती हैं; और बाद में उसे बेचकर कमाई करती हैं;
बाल बेचना एक बिजनेस
बाल बेचना एक बिजनेस है, और भारत में भी बहुत सारे लोग ये काम करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. भारत में इंसानों के बाल प्रति किलो 25 से 30 हजार रुपये के भाव से बिकते हैं. लोग बाल खरीदकर ले जाते हैं और इन्हें विदेश भेज दिया जाता है. भारत से बाल चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा तक भेजे जाते हैं. यहां इनकी सफाई होती है और फिर इनसे विग बनाई जाती है. ब्रश और सौंदर्य उत्पादों में भी इनका इस्तेमाल होता है.