छात्र को बुरी तरह मारने-पीटने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट पर जबरदस्ती लगवाया आयोडेक्स, फिर वीडियो बनाकर कर दी वायरल

वारदात की सारी हकीकत पता चलने के बाद पुलिस ने भी आरोपियों हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

महाराष्ट्र के पुणे से एक बहुत ही डरावनी खबर सामने आई है जिसमें शहर के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले 20 वर्षीय छात्र को बाहरी एक व्यक्ति और उसके दो मित्रों ने क्रूरता की सारी हदें पार दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने चप्पल और झाड़ू से पीड़ित छात्र की जमकर पिटाई भी की। इसके बाद पीड़ित छात्र को उसके प्राइवेट पार्ट पर आयोडेक्स लगाने के लिए मजबूर करते हुए उसका वीडियो बनाकर वॉट्सएप ग्रुप पर वायरल भी कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वारदात पुणे से सटे हिंजेवाडी आईटी पार्क इलाके की है। इस मामले में तीनों आरोपी राम तुलसीदास गंभीरे उम्र 35 वर्ष, श्रेयश कवाडे उम्र 19 वर्ष और ललित भदाने उम्र 21 वर्ष नामक इन तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पीड़ित छात्र इसी इलाके के एक बड़े कॉलेज में बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। जहां श्रेयश और ललित भी उसके साथ पढ़ते हैं।

FIR में पीड़ित द्वारा दर्ज किए गए बयान के अनुसार, श्रेयश ने उसे फोन करके पनाची नामक सोसाइटी में अपने भाई राम से मिलने के लिए बुलाया। जब पीड़ित छात्र वहां पहुंचा तब श्रेयस, ललित और राम तीनों भी शराब पी रहे थे। तब राम ने पीड़ित छात्र को सिगरेट पीने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद तीनों ने छात्र की पिटाई कर दी।

शराब के नशे में धुत हुए तीनों ने पीड़ित को लात घुसे से बेरहमी से पीटा। बाद में उन्होंने चप्पल और झाड़ू का इस्तेमाल भी किया। पीड़ित की पिटाई से भी इनका दिल नहीं भरा तो राम ने अपने हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से पीड़ित के सीने पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। इसके बाद इन तीनों ने पीड़ित को अपने सारे कपड़े उतरने को कहा। आरोपियों ने पीड़ित को उसके प्राइवेट पार्ट पर आयोडेक्स बाम लगाने को कहा। आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया।

इन तीनों ने पीड़ित को यह कहकर डराया धमकाया कि अगर वह किसी को भी इस वारदात के बारे में कुछ भी बताया तो उसे मार दिया जाएगा तो दूसरी तरफ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर किसी को इस वारदात की जानकारी पता चली थी तब पीड़ित के कुछ दोस्तों ने आगे बढ़ कर उसे हिम्मत दी और सारी वारदात हिंजेवाडी पुलिस को बताई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *